Trainer Hanged Dog on Gate Viral Video: भोपाल के कुत्ते ‘सुल्तान’ की हत्या मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कुत्ते के मालिक और शराब कारोबारी निखिल उर्फ टीनू जयसवाल ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर ने उनके कुत्ते की मौत का सच आठ दिनों तक छुपाए रखा। वीडियो वारयल होने के बाद उन्हें उनके कुत्ते की हत्या की सूचना मिली।
कुत्ते के मालिक ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मीडिया से बात करते हुए निखिल उर्फ टीनू जयसवाल ने कहा, ”ट्रेनिंग सेंटर के मालिक रवि कुशवाह ने उन्हें 8 दिनों तक ये बात छुपाए रखा कि उनका कुत्ता अब नहीं रहा।” अपने कुत्ते को याद करते हुए, जायसवाल ने बताया कि उनका ‘सुल्तान’ इतना ताकतवर था कि वह बोलेरो और स्कॉर्पियो को अपने दांतों से खींच सकता था।
कुत्ते ‘सुल्तान’ की नृशंस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुवार को मिसरोद स्थित डॉग सेंटर से 18 अन्य कुत्तों को बचाया गया।
यह भी पढ़ेंः कुत्ते के भौंकने से गुस्साए शख्स ने महिला को किया निर्वस्त्र, डॉग के प्राइवेट पार्ट्स को रॉड से छेदा
कुत्ते के ट्रेनिंग के लिए ट्रेनर ने लिए थे 13000 रुपए
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाजापुर जिले के कालापीपल के रहने वाले जयसवाल ने अपने पालतू कुत्ते (पाकिस्तानी बुली डॉग नस्ल) को 1 मई को भोपाल के मिसॉर्ड स्थित सेंटर में ट्रेनिंग के लिए छोड़ा था। कुत्ते के ट्रेनिंग के लिए उनसे 13000 रुपए की फीस ली गई थी। कुत्ते का प्रशिक्षण सितंबर के मध्य तक पूरा हो गया था और जब जयसवाल ने संस्थान में फोन करके पूछा कि क्या वह अपने सुल्तान को वापस ले जा सकते हैं, तो कर्मचारियों ये कहकर मना कर दिया कि कुत्ता प्रशिक्षण के आखिरी चरण है। ऐसे में उन्हें और इंतजार करना होगा।
रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारियों ने कुत्ते को वापस नहीं किया क्योंकि वे उससे क्रॉस ब्रीड कराना चाहते थे।
Bhopal- कुते को फाँसी pic.twitter.com/Au5JfU07hZ
— Amit Kasana (@amitkasana6666) October 18, 2023
ट्रेनर ने कुत्ते को फांसी पर लटकाया
10 अक्टूबर को ट्रेनिंग सेंटर के मालिक रवि कुशवाह ने स्टाफ नेहा और तरुण के साथ मिलकर कथित तौर पर कुत्ते की गला घोंटकर हत्या कर दी। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेनर और अन्य लोग कुत्ते को गेट से लटकाकर मार देते हैं। इसके बाद 18 अक्टूबर को यह वीडियो ‘सुलतान’ के मालिक तक पहुंचता है जिससे उन्हें पता चलता है कि ट्रेनर उनके कुत्ते की हत्या कर दी है। अब, इस मामले में मिसरोद पुलिस ने ट्रेनर समेत तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया है।