Shraddha Tiwari Case latest Update: इंदौर की बीबीए छात्रा श्रद्धा तिवारी के केस में नए खुलासे हुए हैं। एमआईजी पुलिस स्टेशन में श्रद्धा तिवारी के पिता ने पुलिस के सामने बेटी से कहा कि एक सप्ताह तक शांति से सोच ले, अगर फिर भी उसे करण योगी से शादी करनी होगी तो वह खुद उसकी धूमधाम से उसकी शादी करण से करवाएंगे। वहीं, श्रद्धा तिवारी ने यह कहते हुए पिता के साथ घर जाने से इनकार कर दिया कि उसे अपने परिवार से जान का खतरा है। इससे पहले श्रद्धा ने पुलिस को करण से शादी के सबूत दिखाकर बयान दर्ज कराया।
Father of Shraddha Tiwari has requested her to just wait for one week and think calmly. He promised in front of the Police that if even after one week she will insist on marrying Karan Yogi then he himself will conduct her marriage with him.
But Shraddha refused to return home… https://t.co/NwUKycC4up pic.twitter.com/JdXuwxRjBp---विज्ञापन---— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) August 30, 2025
पुलिस के सामने क्या बोलीं श्रद्धा तिवारी
श्रद्धा तिवारी ने एमआईजी स्टेशन में पुलिस और मीडिया से बातचीत में कहा कि उसने करण के साथ महेश्वर स्थित मंदिर में शादी की है। शादी की तस्वीरें दिखाते हुए श्रद्धा तिवारी ने मंदसौर लौटकर पिता को फोन कर खुद के सुरक्षित होने की बात कही। पिता ने होटल में रुकने और ट्रेन के टिकट के पैसे बेटी को ट्रांसफर किए। सुबह श्रद्धा तिवारी होटल में रुकने की बजाय सीधे एमआईजी पुलिस स्टेशन पेश हो गईं। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत के बाद श्रद्धा के बालिग होते हुए मामले को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: ‘बचाना चाहते हो तो शादी करनी पड़ेगी…’, प्रेमी के धोखे से टूटी श्रद्धा तिवारी के केस में बड़े खुलासे
सार्थक से कोई रिश्ता नहीं, करण मेरा पति
श्रद्धा तिवारी ने कहा कि सार्थक के रेलवे स्टेशन न आने पर वह टूट गई थी और जान देना चाहती थी। अगर करण न मिलता तो शायद वह जिंदा न होतीं। पिता मुझे घर ले जाना चाहते हैं, लेकिन अगर 10 दिन बाद भी शादी न कराई तो..सार्थक से अब उसका कोई रिश्ता नहीं। जब वो नहीं आया तो मैं बिना शादी के घर लौटती तो बहुत बदनामी होती। संयोग से करण मिला और वो मुझसे शादी को तैयार हो गया। वहीं, श्रद्धा तिवारी के पिता बेटी के इस फैसले से टूट गए हैं। वह बोले- मेरी बेटी को फंसाया गया है या वह मानसिक रूप से अस्थिर हैं।
यह भी पढ़ें: 13 दिन से मिसिंग चल रही अर्चना तिवारी मिली, पुलिस ने नेपाल बार्डर से इस हालत में किया बरामद
क्या कहती है इंदौर पुलिस?
इंदौर पुलिस के एडीसीपी अमरेंद्र सिंह बोले कि पुलिस ने सभी पक्षों से बात की है। श्रद्धा तिवारी सही सलामत घर लौट आई है। वह बालिग है, इसलिए उस मामले में पुलिस कुछ नहीं कर सकती। सार्थक से बात हुई तो उसने पिछले 15 दिन से श्रद्धा से कोई बात न होने का कहा। श्रद्धा ने मैरिज सर्टिफिकेट की मांग की है। अभी पुलिस की कुछ बिंदुओं पर जांच जारी है।