---विज्ञापन---

Shivraj Singh Chauhan का बेटे की शादी पर भावुक पोस्ट, लिखा-बहु नहीं बेटी है रिद्धि

Shivraj Singh Chauhan Emotional X Post on Sons Kunal Engagement: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की आज शादी है। बीते दिन कुणाल की रिद्धि के साथ सगाई हुई। इस पर केंद्रीय मंत्री ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 14, 2025 10:54
Share :
Shivraj Singh Chauhan Emotional X Post on Sons Kunal Engagement

Shivraj Singh Chauhan Emotional X Post on Sons Kunal Engagement: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर आज शादी है। आज उनके छोटे बेटे कुणाल की शादी है। पिछले कुछ दिनों से शिवराज सिंह चौहान के घर शादी की धूम मची हुई है। बीते दिन शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की रिद्धि के साथ सगाई हुई। इसको लेकर शिवराज सिंह चौहान काफी खुश दिखाई दिए, उन्होंने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया पर भी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि घर में सौभाग्य का उदय हुआ।

शिवराज सिंह चौहान का भावुक पोस्ट

बेटे कुणाल और रिद्धि की सगाई को लेकर किया गया शिवराज सिंह चौहान का यह पोस्ट काफी भावुक है। शिवराज सिंह चौहान अपने X हैंडल पर बेटे कुणाल और रिद्धि की सगाई की तस्वीर शेयर की। जिसके साथ उन्होंने एक लंबा और भावुक पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि आज उनके घर में सौभाग्य का उदय हुआ है। आज उनके बेटे कुणाल और रिद्धि की सगाई सानंद संपन्न हो गई है। उन्होंने आगे लिखा कि रिद्धि उनके घर में बहू बनकर नहीं, बल्कि बेटी बनकर आ रही है।

बचपन से चुलबुले है कुणाल

उन्होंने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा कि आज कुणाल की बचपन की यादें एक-एक कर सामने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि कुणाल बचपन से ही सौम्य, शिष्ट, शालीन, शांत, सुशील और सुंदर होने के साथ-साथ बेहद चुलबुला था। हमें विश्वास है कि कुणाल और रिद्धि उसी राह पर चलेंगे, जो हमने उन्हें सिखाया है।

यह भी पढ़ें: Love Adultery: पति के होते किसी और से प्यार कब गुनाह? हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

बेटे कुणाल की शादी में नाचे शिवराज

बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अपने बेटे कुणाल की शादी को लेकर काफी बीजी हैं। बीते दिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह अपनी पत्नी साधना के साथ हिंदी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 14, 2025 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें