---विज्ञापन---

अचानक बिजली हुई गुल तो खंभे पर चढ़ गए विधायक, सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर में बिजली लाइन को जोड़ने कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल मंगलवार को सुबह खुद ही बिजली के खंभे पर चढ़ गए। वह ग्रामीणों की मदद से काटी गई बिजली लाइन की सप्लाई को जुड़वाने लगे। विधायक का बिजली के पोल पर चढ़ कर बिजली लाइन जुड़वाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 1, 2022 14:07
Share :
Sheopur

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर में बिजली लाइन को जोड़ने कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल मंगलवार को सुबह खुद ही बिजली के खंभे पर चढ़ गए। वह ग्रामीणों की मदद से काटी गई बिजली लाइन की सप्लाई को जुड़वाने लगे। विधायक का बिजली के पोल पर चढ़ कर बिजली लाइन जुड़वाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के काठोदी गांव का के बाहर खेतों का है। बताया गया है कि, सोमवार की रात कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो अभियान यात्रा लेकर कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल काठोदी गांव पहुंचे थे। रात के समय वहां बिजली नहीं थी। विधायक के पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि, बकाया बिजली बिल जमा नहीं होने की वजह से बिजली कंपनी ने उनके गांव की बिजली सप्लाई काट दी है।

---विज्ञापन---

ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सुबह होने के बाद मंगलवार को कांग्रेस विधायक ने खुद ही बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली सप्लाई जोड़ दी। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विधायक के द्वारा बिजली के खंभे पर चढ़ना और लाइट जुड़वाना भारी जोखिम का काम था।

इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं विधायक जंडेल

इस दौरान कोई अनहोनी घटना भी हो सकती थी। लेकिन, कांग्रेस विधायक जंडेल के लिए इस तरह का जोखिम भरा काम करना न तो पहली बार है और ना ही जोखिम भरा क्योंकि, विधायक जंडेल इस तरह के करतब आए दिन लोगों को दिखाते रहते हैं। पहले वह चंबल नहर में कूदकर गेट तोड़ने के मामले में जेल भी जा चुके हैं।

---विज्ञापन---

 विधायक ने कही ये बात

इस बारे में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का कहना है कि, बिजली बिल जमा नहीं कर पाने की वजह से बिजली कंपनी के द्वारा इस गांव की लाइट काट दी गई। मैंने इस संबंध में बिजली कंपनी के आला अधिकारियों से बात भी की लेकिन, वह साफ तौर पर कह रहे हैं कि, उन्हें ऊपर से निर्देश मिले हैं कि, हर हाल में बकाया बिजली बिल जमा कराया जाए, श्योपुर का किसान पहले बाढ़ के हालातों का सामना कर चुका है।

बे-मौसम बारिश से उनकी फसलें भी बर्बाद हो चुकी हैं। अब फसल कटकर आएगी तब किसान बिल जमा कर पाएगा लेकिन, मनमानी के चलते बिजली कंपनी ने उनके गांव और खेतों की बिजली सप्लाई काट दी है, जिसे मैंने जोड़ दिया है।

HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 01, 2022 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें