---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मगरमच्छ का शिकार बना नाबालिग, रेस्क्यू के दौरान मिला कटा हुआ पैर

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में जिले में 2 दिन पहले नदी में नहा रहे 14 वर्षीय बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था। किशोर को जबड़े से पकड़कर पानी में खींचकर ले गया। इसकी 2 दिन से तलाश की जा रही थी। वहीं बुधवार को नदी किनारे उसका सिर्फ एक पैर ही मिला […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Nov 10, 2022 02:56

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में जिले में 2 दिन पहले नदी में नहा रहे 14 वर्षीय बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था। किशोर को जबड़े से पकड़कर पानी में खींचकर ले गया।

इसकी 2 दिन से तलाश की जा रही थी। वहीं बुधवार को नदी किनारे उसका सिर्फ एक पैर ही मिला है जिसके चलते इलाके में सनसनी फैल गई है। रघुनाथपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

मामला रघुनाथपुर थाना इलाके के रिझेंटा गांव के पास चंबल नहर का है। जहां 14 वर्षीय दिलीप केवट नदी किनारे नहा रहा था। इस दौरान एक मगरमच्छ आया और उसने बालक को अपने जबड़े में पकड़ लिया। फिर मगरमच्छ उसे नदी में लेकर चला गया। जिसकी तलाश परिजनों दो दिन से कर रह थे।

वहीं बुधवार को नदी किनारे शरीर से हुआ अलग एक पैर मिला जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल, पुलिस बाकी के शरीर की तलाश में जुटी हुई है।

---विज्ञापन---
First published on: Nov 09, 2022 06:29 PM

संबंधित खबरें