मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक द्वारा युवती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवक सरेआम युवती को पीट रहा है और आसपास खड़े लोग भी उसकी मदद नहीं कर रहे हैं। युवक युवती से मारपीट करने के बाद उसका मोबाइल भी जमीन पर पटककर तोड़ देता है। हालांकि, युवती ने अब तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश कर रही है।
कब क्या है मामला
रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके अटलकुंज चौपाटी ढेकहा का है। बाइक पर आया युवक चौपाटी में आता है और अपनी बाइक खड़ी कर पास खड़ी युवती से बातचीत करने के साथ ही उस पर थप्पड़ों की बारिश कर देता है। एक के बाद युवक ने युवती को कई थप्पड़ मारे और तमाशाबीन लोग देखते रहे। किसी ने भी युवती को बचाने की कोशिश नहीं की। यह पूरी घटना बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक युवती को बेरहमी से थप्पड़ मार रहा और बाल खींच रहा है। इसके अलावा भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहा है।
MP के रीवा में सरेआम एक युवक ने युवती को पीटा, घटना का वीडियो वायरल #MadhyaPradeshNews #Rewa @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/dqnurwWtU4
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) March 22, 2025
---विज्ञापन---
इतना ही नहीं, युवती का मोबाइल छीनकर जमीन में पटककर तोड़ देता है। युवती मोबाइल को उठा कर वहां से जाने लगती है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही इस मामले को सिविल लाइन पुलिस ने संज्ञान में लिया और युवक-युवती की पहचान करने में जुट गई है। थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि वायरल वीडियो से जुड़ी हुई कोई शिकायत थाने में नहीं दर्ज हुई है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने कहा कि रीवा में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। कुछ महीने पहले हमने गैंगरेप की घटना सामने आई थी। महिलाओं को सड़क पर निकलने में भी डर लगने लगा है। आज अपराधियों को कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं रहा है। प्रशासन को तुरंत एक्शन लेकर आरोपी को कड़ी सजा दिलानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- लाठी लगी तो गोली मार दूंगा… रेत माफिया की धमकी पर MP के मंत्री के बिगड़े बोल