---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

राजा रघुवंशी का परिवार मेघालय पुलिस से नाराज, भाई ने लगाया ठीक से काम नहीं करने का आरोप

राजा और सोनम रघुवंशी की मेघालय यात्रा के दौरान हुई घटना पर परिजनों ने मेघालय पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। राजा का शव मिल चुका है, लेकिन सोनम अब भी लापता हैं। परिजनों ने CBI जांच की मांग की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jun 7, 2025 18:46
Sonam Raghuwanshi
विपिन ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की है। (फोटो सोर्स- ANI)

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले को लेकर मेघालय की स्थानीय पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि FIR दर्ज कराने में उन्हें काफी परेशानी हुई थी। इसके बाद भी पुलिस ने ठीक से खोजबीन नहीं की, जिसके कारण राजा का शव बरामद करने में देरी हुई। अब राजा के भाई, विपुल रघुवंशी ने कहा है कि मेघालय का स्थानीय पुलिस प्रशासन सही तरीके से काम नहीं कर रहा है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, राजा रघुवंशी के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने परिजनों से बातचीत की और जांच की प्रगति की जानकारी ली। मीडिया से बात करते हुए राजा के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा, “मध्य प्रदेश में मुझे भाजपा और कांग्रेस दोनों का समर्थन मिल रहा है। हम चाहते हैं कि मेघालय सरकार इस मामले में बेहतर सहयोग दे।”

---विज्ञापन---

राजा के भाई ने लगाए आरोप

विपुल रघुवंशी ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस केवल घटनास्थल के 50 फीट के दायरे में ही तलाशी कर रही है, जो पर्याप्त नहीं है। उन्होंने वह सीसीटीवी फुटेज, जो राजा और सोनम के अंतिम ज्ञात स्थान की बताई जा रही है, उस पर भी सवाल उठाए हैं।


गौरतलब है कि विपुल रघुवंशी पहले ही बता चुके हैं कि सोनम के भाई को धमकी मिली थी। सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद इस समय मेघालय के शिलॉन्ग में मौजूद हैं और सोनम की तलाश के लिए चल रहे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि अब तक सोनम का कोई सुराग नहीं मिला है। कई संगठन मिलकर सोनम की तलाश में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : लापता सोनम रघुवंशी के पिता का बड़ा दावा, जीतू पटवारी बोले- मामले की हो सीबीआई जांच

क्या है नए वीडियो में?

7 जून को एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया, जिसमें सोनम और राजा रघुवंशी स्कूटी से होटल आते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में राजा अपने सूटकेस से कुछ जरूरी सामान निकालकर स्कूटी में रखते हैं और फिर दोनों स्कूटी से चले जाते हैं। इसके बाद वे होटल वापस नहीं लौटे। बाद में, राजा के शव के पास ही वह स्कूटी लावारिस हालत में बरामद हुई।

First published on: Jun 07, 2025 06:11 PM

संबंधित खबरें