---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

राजा रघुवंशी का आखिरी ऑडियो आया सामने, मौत से पहले मां ने कही थी ये बात

मेघालय हनीमून पर गए मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी की हत्या की बात सामने आ रही है। शव बरामद कर लिया गया है। वहीं हत्या से पहले मां से उनकी आखिरी बातचीत का ऑडियो सामने आया है। पत्नी सोनम अभी भी लापता है, पुलिस उसकी तलाश कर ही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jun 4, 2025 16:02
Raja Raghuvanshi
राजा और सोनम रघुवंशी।

हनीमून मनाने मेघालय गए मध्य प्रदेश के कपल की गुत्थी और उलझ गई है। इस मामले में पति राजा रघुवंशी का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि पत्नी अभी भी लापता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजा की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी। इस बीच, राजा रघुवंशी और उनकी मां के बीच की आखिरी बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है, जिसने सबको भावुक कर दिया है।

‘याद आ गई तेरी, खाना बना रही थी’

ऑडियो में राजा की मां पूछती हैं, “तुम लोग नीचे आ गए? अभी कहां हो?” इस पर राजा जवाब देते हैं, “हम लोग नीचे रुके थे, अभी ऊपर आए हैं।” मां पूछती हैं, “कुछ खाने को मिला क्या?” राजा कहते हैं, “केला खा रहा हूं, अभी यहां से निकलूंगा।” मां कहती हैं, “मेरा भी उपवास था। फरहार बना रही थी तो तुम्हारी याद आ रही थी। अभी सिर्फ बनाया ही है, खाया नहीं।” राजा से झरने के बारे में पूछने पर वह बताते हैं, “यहां झरना है, जगह अच्छी है।” मां फिर पूछती हैं, “वीडियो बना रहे हो ना?” राजा कहते हैं, “यहां नेटवर्क नहीं है।”

---विज्ञापन---

बातचीत में यह भी सामने आया है कि राजा और उनकी पत्नी सोनम के दो दिन और मेघालय में रुकने वाले थे। राजा की मौत की खबर मिलते ही उनके माता-पिता बेसुध हो गए। पिता खड़े-खड़े जमीन पर गिर पड़े और डॉक्टर को बुलाना पड़ा। राजा का शव इंदौर आज ही पहुंचने वाला है और शाम 4:30 बजे अंतिम संस्कार होने की संभावना है।

राजा की हुई थी हत्या?

राजा रघुवंशी 11 दिन से लापता थे। उनका शव क्षत-विक्षत हालत में पहाड़ों में मिला। ड्रोन से तलाशी के बाद पुलिस को एक शव मिला, जिसकी पहचान राजा के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजा पर धारदार हथियार से हमला किया गया और फिर उन्हें पहाड़ी से नीचे फेंका गया। फिलहाल, उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी अभी भी लापता है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। परिजनों ने मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : पति की हत्या का आरोप, जज के सामने खुद ही रखा पक्ष; कौन है ये महिला जिसका वीडियो हो रहा वायरल?

वहीं इससे पहले राजा रघुवंशी की मां और पत्नी सोनम की बातचीत का ऑडियो सामने आया है, जिसमें सास ने बहू से पूछा- “बेटी, कैसी हो?” मैं खाना बना रही थी, मुझे याद आया कि आज तुम्हारा व्रत है। तुमने तो व्रत रखा है न?”। जवाब में सोनम कहती हैं, “हां। मैंने उनसे साफ कह दिया है कि मैं अपना उपवास नहीं तोड़ूंगी।” इसके बाद सास ने कहा कि कुछ खा लेना, जवाब में सोनम ने कहा कि वह ट्रैकिंग के समय जंगल में कुछ नहीं मिलेगा”।

First published on: Jun 04, 2025 03:57 PM

संबंधित खबरें