धनराज गवली, शाजापुर
Rahul Gandhi in Shajapur : शाजापुर पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टंकी चौराहा पर स्थित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी का आलम है। मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को बेरोजगारी के मुहाने पर खड़ा कर दिया है। इसके साथ ही यहां पर उन्होंने पिछड़ा वर्ग का मुद्दा उठाते हुए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर लताड़ा, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि आज के युवा दिन भर मोबाइल पर लगे रहें, जय श्री राम कहें और भूखे मर जाएं।
VIDEO | Visuals of Congress MP Rahul Gandhi’s (@RahulGandhi) Bharat Jodo Nyay Yatra from Madhya Pradesh’s Shajapur. pic.twitter.com/qUBcj2ogyg
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2024
---विज्ञापन---
राहुल के काफिले के सामने ‘मोदी-मोदी’ के नारे
न्याय यात्रा अपने तय रूट के अनुसार मझनिया जोड़ धोबी चौराहा टंकी चौराहा होते हुए ट्रैफिक पॉइंट पर पहुंची। यहां पर भाजपाइयों ने राहुल गांधी के काफिले के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद राहुल गांधी अपनी गाड़ी से उतरे और भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंच गए। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने नारेबाजी करने वाले लोगों को टॉफियां बांटी। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू भेंट किया।
पहले राहुल गांधी के सामने लगाए मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे, फिर आलू देकर मांगने लगे सोना!
मध्य प्रदेश के शाजापुर से सामने आया BJP नेताओं का ये वीडियो चर्चा में है।#MadhyaPradesh #Shajapur #RahulGandhi #ViralVideo pic.twitter.com/FKqaMjCq5w
— News Tak (@newstakofficial) March 5, 2024
होर्डिंग-फ्लेक्स लगाने में कांग्रेसियों की गुटबाजी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह दिखाई दिया। शाजापुर राजगढ़ के सीमावर्ती शहर सारंगपुर से से लेकर मक्सी तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह होर्डिंग फ्लेक्स और स्वागत द्वारा लगाए थे। उल्लेखनीय है कि करीब 50 किलोमीटर के इस सफर के दौरान हजारों की संख्या में फ्लेक्स और होर्डिंग लगाए गए थे। लेकिन इन फ्लेक्स में कांग्रेसियों की गुटबाजी भी खूब देखने को मिली। इनमें दिग्विजय सिंह गुट, कमलनाथ गुट और जीतू पटवारी गुट के फ्लेक्स अलग-अलग तरह से दिखाई दिए।