Rahul Gandhi Civil Engineering Coolie Story: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश के बड़वानी में पहुंचे। यहां उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक किस्सा सुनाया। जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि एक बार उनकी मुलाकात एक कुली से हुई थी। उस कुली के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री थी।
यह भी पढ़ें: विश्वास का कत्ल! चॉकलेट देने के बहाने हॉस्टल का गार्ड कमरे में घुसा, छात्रा हवस का शिकार बनाया
देश की हकीकत
राहुल गांधी ने आगे कहा कि- उस कुली ने बताया कि उसने एक प्राइवेट कॉलेज में हजारों रुपये खर्च करके पढ़ाई की, लेकिन इतनी पढ़ाई करने के बाद भी उसे कोई नौकरी नहीं मिली। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये इस देश की हकीकत है, युवा देश को मजबूत बनाना चाहते हैं, लेकिन ये देश उन्हें रोजगार नहीं दे पा रहा है।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election 2023: पीएम मोदी, सीएम शिवराज और अडानी ने मिलकर छीनी हमारी सरकार, सतना में बोले राहुल गांधी
बेरोजगारी का कारण
राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश के युवा की इस लाचारी को देख कर ये सवाल उठता है कि आखिर कमी कहां हैं, क्योंकि हमारे के देश के युवा में तो कोई कमी है नहीं वो लोग काम करना चाहते हैं। सरकार ऐसा क्यों कह रही है कि युवा काम नहीं करना चाहते, युवाओं में कमी है, इसलिए उनके पास रोजगार नहीं हैं। लेकिन यहां तो देखने को मिल रहा कि युवाओं में कोई कमीं नहीं है, तो फिर क्या कारण हैं इस बेरोजगारी का ?।