---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

नर्मदा-शिप्रा सिंचाई परियोजना से मिलेगी किसानों को मदद, 100 गांवों में होगी सिंचाई और पेयजल की सुविधा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में नर्मदा-शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत पाइपलाइन का उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट से गांवों को पानी मिलेगा, जिससे खेती के लिए सिंचाई और लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 21, 2025 11:46
Narmada-Kshipra Irrigation Project
Narmada-Kshipra Irrigation Project

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन जिले के तराना में 2,489 करोड़ 65 लाख रुपये लागत की नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री यादव ने जल संसाधन विभाग के 9.64 करोड़ रुपये लागत के इंदौर हाई लेवल ब्रिज का लोकार्पण, 5 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण तथा 5 करोड़ 21 लाख रुपये लागत की 11 नल जल परियोजनाओं का लोकार्पण और 7 करोड़ 15 लाख रुपये लागत के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन तथा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम कडेरी में हाई स्कूल भवन निर्माण का भूमि पूजन किया।

नर्मदा-शिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना

मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में सिंचाई, पेयजल और औद्योगिक क्षेत्र में जल के संकट के समाधान के लिए यह परियोजना है। इस परियोजना में निमाड़ क्षेत्र से नर्मदा का जल उद्वहन कर मालवा क्षेत्र के उज्जैन और शाजापुर जिलों के 100 ग्रामों में लगभग 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए 10 क्यूमेक्स जल और पेयजल तथा औद्योगिक इस्तेमाल के लिए 5 क्यूमेक्स जल उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना से लगभग 90 हजार किसान लाभांवित होंगे। परियोजना निर्माण में हाई लेवल टेक्नोलॉजी स्काडा और ओएमएस का उपयोग किया गया है।

---विज्ञापन---

गांवों में दूर होगी समस्या

परियोजना से उज्जैन जिले की तराना तहसील के 77, घटिया तहसील के 6 और शाजापुर जिले के 17 इस प्रकार कुल 100 गांवों के 30 हजार 218 हेक्टेयर क्षेत्र कमाण्ड एरिया में सिंचाई जल उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसी तरह पेयजल के लिए उज्जैन जिले के तराना, झांगड़ा, घट्टिया और गुराड़िया गुर्जर के लिए 21.60 एमएलडी प्रति तथा शाजापुर जिले के मक्सी और शाजापुर के लिए 43.20 एमएलडी प्रति की दर से तथा उद्योग के लिए उज्जैन और नागदा को 129.60 एमएलडी प्रति की दर से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने बताया मौसम का हाल

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 21, 2025 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें