MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। प्रदेश में एक तरफ तेज गर्मी पड़ रही है। वहीं आज सुबह से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई।
मध्य भारत में बारिश
राजधानी भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर और जबलपुर के कुछ हिस्सों में आज सुबह से हल्की बारिश हुई। करीब 10 मिनट तक रिमझिम बारिश होती रही। ऐसे में यहां तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी गई। हल्की बारिश की वजह से सुबह के वक्त लोगों को गर्मी से भी कुछ राहत मिली।
मौसम विभाग ने बताया कि आज भी कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा, मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, राजगढ़, इंदौर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, धार और रायसेन में हल्की बारिश होने की संभावना है।
बघेलखंड-बुंदेलखंड में तेज गर्मी
वहीं बघेलखंड और बुंदेलखंड में तेज गर्मी का दौर जारी है। दोनों अंचलों के जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। खजुराहो में तापमान रिकॉर्ड 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है।
और पढ़िए – MP विधानसभा में लगी बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा, CM शिवराज बोले उन्होंने जागरुक बनाया
इसी तरह से नौगांव, सीधी, सतना, दमोह, रतलाम, नरसिंहपुर और खरगोन में भी तापमान 40 से 42 डिग्री के पास बना हुआ है। फिलहाल राज्य के 17 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है।