---विज्ञापन---

MP विधानसभा में लगी बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा, CM शिवराज बोले उन्होंने जागरुक बनाया

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कई नेता मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने कहा कि ‘महापुरूषों की प्रतिमाएं हमारा मार्गदर्शन और पथप्रदर्शन करती हैं। बाबा साहब ने जागरुक बनाया सीएम शिवराज ने कहा कि ‘भारत […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 19, 2023 19:08
Share :
Baba Saheb Ambedkar in Madhya Pradesh Assembly
Baba Saheb Ambedkar in Madhya Pradesh Assembly

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कई नेता मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने कहा कि ‘महापुरूषों की प्रतिमाएं हमारा मार्गदर्शन और पथप्रदर्शन करती हैं।

बाबा साहब ने जागरुक बनाया

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हमें यही याद दिलाएगी कि उनके द्वारा बनाए गए संविधान के प्रावधानों के परिणामस्वरूप ही हम जनता के प्रतिनिधि के रूप विधायक और मंत्री का दायित्व निभा रहे हैं। बाबा साहेब के उदघोष ‘शिक्षित बनो-संगठित रहो- संघर्ष करो’ ने हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने में समर्थ बनाया। बाबा साहेब कुछ लोगों के नहीं सभी देशवासियों के श्रद्धा के केंद्र हैं।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सामाजिक न्याय के प्रणेता तथा दलित, शोषित, पीड़ितों को उनके अधिकार दिलवाने का मार्ग प्रशस्त करने वाले श्रद्धेय बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर को मानने के साथ ही उनके विचारों को आत्मसात करना आवश्यक है। उनके सपनों को साकार करने के लिए हमें उस दिशा में प्रतिदिन का कार्य करने और समतामूलक समाज के निर्माण के लिए सकारात्मक प्रयास करने का संकल्प लेना होगा।

अंबेडकर स्मारक बन रहा है

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘प्रदेश का सौभाग्य है कि डॉ. अम्बेडकर का जन्म महू में हुआ, जिसका नामकरण उन्हीं के नाम पर किया गया है। राज्य सरकार द्वारा महू में डॉ अम्बेडकर का स्मारक निर्मित कराया गया था। अब सेना से भूमि मिल जाने से महू आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।’ बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर पक्ष और विपक्ष के नेता मौजूद रहे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Apr 19, 2023 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें