---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत से गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों को लगाई आग; पुलिसकर्मी घायल

MP Singrauli Angry Mob Fire Vehicles: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत को लेकर गुस्साई भीड़ ने 11 गाड़ियों को आग लगा दी। हंगामे को शांत करने में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 15, 2025 10:52
Share :
MP Singrauli Angry Mob Fire Vehicles (1)

MP Singrauli Angry Mob Fire Vehicles: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हुआ, जिसकी वजह से पूरे जिले में अराजकता फैल गई। दरअसल, बीते दिन कोयले से भरे ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र के लोग गुस्सा हो गए। गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दी। इससे पूरे इलाके में अराजकता और तनाव फैल गया। मौके पर लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन यहां भीड़ को शांत करने गई पुलिस टीम का एक कर्मी घायल हो गया।

---विज्ञापन---

11 गाड़ियों को लगाई आग

सड़क हादसे के बाद हुए हंगामे को शांत करने गई पुलिस ने कहा कि ट्रक का ड्राइवर अभी भी फरार है, पुलिस द्वारा उसकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, हादसे में मारे गए दोनों व्यक्तियों के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। कुछ ही समय में यह प्रदर्शन हिंसक हो गया और गुस्साई भीड़ ने 7 बसों सहित करीब 11 गाड़ियों को आग लगा दी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सरकारी अस्पताल का मीटर उखाड़ ले गया विद्युत विभाग, अंधेरे में होगा इलाज!

बिगड़ गई कानून-व्यवस्था

इस मामले की जांच कर रहे एसपी खत्री ने कहा कि दुर्घटना के बाद इलाके में कानून-व्यवस्था काफी बिगड़ गई, गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों को आग लगा दी। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में एक SHO घायल हो गया। हिंसा को रोकने और हालात को कंट्रोल करने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस ने कहा कि हंगामा करने और गाड़ियों को आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 15, 2025 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें