---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

शहडोल में पुलिस पर महिलाओं ने बरसाए पत्थर, आरोपी को पकड़ने गई थी टीम

एमपी के शहडोल में सराफा व्यापारियों पर हुए गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई टीम पर पथराव हो गया। बुढ़ार पुलिस शुक्रवार रात करीब 11 बजे ईरानी बाड़ा गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलीकांड में इस्तेमाल किया गया वाहन यहां देखा गया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 22, 2025 12:18
Shahdol news
Shahdol news

मध्य प्रदेश में पुलिस पर हो रहे हमले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। अभी मऊगंज की घटना को कुछ ही दिन हुए थे कि शहडोल में एक और मामला सामने आया है। जहां पुलिस पर पथराव कर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए। वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ नामजद सहित 4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला

जिले के बुढार थाना क्षेत्र के ईरानी मोहल्ले में 4 दिन पहले यूपी पुलिस कथित यूसुफ और आम नामक युवकों की तलाश में आई थी, लेकिन उन्हें बिना किसी सफलता के ही वापस लौटना पड़ा। इसके बाद, बीती रात बुढार थाने की पुलिस को सूचना मिली कि केशवाही क्षेत्र में सराफा व्यापारियों पर गोली चलाने के दौरान आरोपियों द्वारा उपयोग की गई बाइक ईरानी बाड़ा में है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची। इस दौरान कथित फिरोज नामक व्यक्ति से पुलिस ने बातचीत की, और जब पुलिस ने मोबाइल में एक नंबर डायल किया, तो वह आरोपी वहां से फरार हो गया। इसके बाद, वहां मौजूद महिलाएं और अन्य भड़क गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

---विज्ञापन---

पुलिस टीम पर पथराव

लोगों ने पुलिस की टीम पर पथराव किया। इस पथराव में एसआई उमाशंकर, पुलिसकर्मी बलभद्र, आशीष तिवारी, कृष्णा मिश्रा, महिला पुलिसकर्मी सरिता सिंह समेत प्राइवेट चालक कृष्णा तिवारी घायल हो गए। इस घटना में महिला पुलिसकर्मी सरिता सिंह के कान में गंभीर चोट आई है। वहीं, पुलिसकर्मी बलभद्र के सिर और आशीष तिवारी के पैर में चोट आई। इस घटना के बाद बुढार पुलिस ने हमला करने वाले 17 लोगों के खिलाफ नामजद और 4 अन्य के खिलाफ धारा 132, 221, 296, 115 (2), 351 (3), 3 (5) बीएनएस का केस रजिस्टर्ड कर जांच में जुट गई है।

मामले पर क्या बोले एसपी

इस मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ संदेहियों की तलाश में बाहर की पुलिस आई थी, जिसमें अपनी पुलिस टीम भी साथ में गई थी, तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने पथराव का प्रयास किया। जिस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- रीवा में युवती को बीच सड़क मारे थप्पड़, CCTV फुटेज वायरल होते ही कांग्रेस का तंज

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 22, 2025 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें