MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में प्रदेश में सियासी हलचल मची हुई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल माना जा रहा है। इससे दोनों पार्टियां अभी से चुनावी मोड में आ चुकी हैं। वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक शिवराज सरकार के एक मंत्री ने बड़ा बयान दिया है।
कई नेताओं के BJP में शामिल होने की संभावना जताई
शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ग्वालियर में बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि ‘जल्द ही कई बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल होंगे। क्योंकि कांग्रेस में अब कोई नहीं रहना चाहता हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि अब कांग्रेस में किसी का सम्मान नहीं है। इसलिए जो भी बीजेपी में आना चाहता है उसका स्वागत करेंगे।’
वक्त आने पर नाम भी बताएंगे
खास बात यह है कि जब प्रद्युमन सिंह तोमर से पूछा गया है कि कौन से नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, तो इस सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘ जो बीजेपी में आएगा मैं उसका स्वागत करूंगा, लेकिन कौन-कौन BJP के सम्पर्क में है इस बात की जानकारी वक्त आने पर बताई जाएगी। सही समय पर नाम भी बताएं जाएंगे।’ ऐसे में सिंधिया समर्थक मंत्री का यह बयान कांग्रेस की परेशानी बढ़ा सकता है। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो 2023 विधानसभा चुनाव से पहले क्या कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है।
नवंबर-दिसंबर तक होंगे चुनाव
बता दें कि 2023 के आखिर में नवंबर-दिसंबर तक मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक्टिव हैं। यही वजह है कि प्रदेश में सियासी हलचल भी तेज हैं। बता दें कि सिंधिया के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे, वह कमलनाथ सरकार में भी मंत्री थे, जबकि उन्होंने शिवराज सरकार में भी मंत्री बनाया गया था। प्रद्युमन सिंह तोमर बीजेपी से उपचुनाव जीते थे।