---विज्ञापन---

MP Politics: अविश्वास प्रस्ताव पर BJP-कांग्रेस में तीखी बहस, सीएम शिवराज देंगे जवाब

MP Politics: मध्य प्रदेश में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है, तीसरे दिन का सत्र हंगामेदार रहा। कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ कल अविश्वास प्रस्ताव रखा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए इस पर चर्चा कराने की बात कही, जिसके बाद विपक्ष के विधायकों ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Dec 22, 2022 11:09
Share :
MP Politics
MP Politics

MP Politics: मध्य प्रदेश में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है, तीसरे दिन का सत्र हंगामेदार रहा। कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ कल अविश्वास प्रस्ताव रखा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए इस पर चर्चा कराने की बात कही, जिसके बाद विपक्ष के विधायकों ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो बीजेपी के मंत्रियों ने भी कांग्रेस के विधायकों पर पलटवार किया, जिससे दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

रात 1 बजे तक चली कार्यवाही

कल शुरू हुई सदन की कार्यवाही देर रात 1 बजे तक चलती रही, कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधो, जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के सीनियर विधायकों ने विपक्ष की तरफ से मोर्चा संभालते हुए शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं बीजेपी की तरफ से खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग सहित सरकार के कई मंत्रियों ने विपक्ष के आरोपों पर जमकर पलटवार किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस देखने को मिली और जमकर हंगामा हुआ।

---विज्ञापन---

जीतू पटवारी और मंत्री ने तीखी बहस

इस दौरान सदन में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और शिवराज सरकार में मंत्री जीतू पटवारी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। पटवारी ने इस दौरान कई गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि मंत्री ओपीएस भदौरिया ने सदन में उन पर हमला करने की कोशिश की, हिंसक लोग अलग-अलग तरह से हिंसा करते हैं। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा देश में कहीं इतना अन्याय अत्याचार नहीं जितना एमपी में है। कर्ज लेकर सरकार अय्याशी कर रही है। कर्ज लिया और 12 अरब के विज्ञापन दिए, 10 अरब के इवेंट किये, 40 करोड़ रुपये का खाना भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं को खिलाया, सरकार कर्ज लेकर हवाई जहाज, गाड़ियां ले रही है, जिससे प्रदेश कर्ज के तले दबता जा रहा है। जिससे प्रदेश का सबकुछ गड़बड़ा गया।

नरोत्तम मिश्रा ने साधा कमलनाथ पर निशाना

वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सदन में मौजूद नहीं रहे, जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा, उन्होंने कहा कि विपक्ष अविश्वास लाया हमारे नेता ने उन्हें स्वीकृति दी, मेंने पहले भी कहा था यह एक ऐसा अविश्वास है, जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ अनुपस्थित हैं। क्योंकि किसी को एक दूसरे के ऊपर विश्वास नहीं है, विधायकों को नेता प्रतिपक्ष पर भरोसा नहीं है। विपक्ष ने हवा-हवाई आरोप लगाए, पूरा अविश्वास बिना तैयारी और तथ्यों के था। अविश्वास प्रस्ताव जो विपक्ष का सबसे मजबूत हथियार होता है उसमें कमलनाथ अनुपस्थित रहे हैं।

---विज्ञापन---

सीएम शिवराज देंगे जवाब

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सदन में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे। इससे पहले कल मुख्यमंत्री ने सभी को सदन की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी थी। सीएम ने कहा कि सभी सदन की गरिमा बनाए रखे, क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है और यही कारण है कि मैं सदन में उपस्थित हूं। लेकिन जिस तरह की स्थिति सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में बनी है, उससे आज के दिन भी सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Dec 22, 2022 10:28 AM
संबंधित खबरें