MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हर मोर्चे पर पार्टी को मजबूत करने में जुटी है। एमपी में पार्टी लगातार संगठनात्मक जमावट कर रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को एमपी का प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया था। जबकि अब मीडिया मैनेजमेंट के लिए बीजेपी ने तीन राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की तैनाती है। जो चुनाव तक एमपी में मीडिया का काम देखेंगे।
इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
बीजेपी ने जिन तीन राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी है। उनमें गौरव भाटिया, प्रेम शुक्ला और गुरुप्रकाश पासवान शामिल हैं। ये तीनों राष्ट्रीय प्रवक्ता विधानसभा चुनाव तक एमपी के मीडिया प्रभारी रहेंगे। जो चुनाव के आखिरी महीनों में भोपाल में हेडक्ववार्टर बनाकर रहेंगे।
हर मुद्दे पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि बीजेपी के ये तीनों राष्ट्रीय प्रवक्ता हर दिन हर मुद्दों पर राज्य की मीडिया टीम से चर्चा करेंगे और आगे की प्लानिंग बनाएंगे। जिसमें पार्टी की बात को कैसे रखना है। इस पर सबसे ज्यादा चर्चा होगी। इसके अलावा ये तीनों नेता हर दिन मध्य प्रदेश के प्रवक्ताओं के साथ वर्चुअली मीटिंग भी करेंगे। जिसमें मध्य प्रदेश में कौन से मुद्दे बड़े हैं इन पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा। इसके अलावा कोई समस्या आती है तो उसे भी सुलझाने का काम किया जाएगा।
भोपाल में रहेंगे प्रवक्ता
फिलहाल ये तीनों प्रवक्ता वर्चुअली संवाद करेंगे। लेकिन चुनाव के आखिरी महीनों में सभी भोपाल में ही डेरा जमाएंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी इन तीनों को मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में तैनात करेगी। जिसमें गौरव भाटिया राजधानी भोपाल में बने हेडक्वार्टर में तैनात रहेंगे। जबकि गुरु प्रकाश पासवान ग्वालियर और प्रेम शुक्ला इंदौर में रहेंगे। इसके अलावा सागर, रीवा और जबलपुर शहर में भी एक-एक प्रवक्ता तैनात किया जाएगा।