MP News: मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख से ज्यादा पेंशनरों के लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। शिवराज सरकार इन पेंशनरों की महंगाई राहत बढ़ाने वाली है, जो पेंशनरों के लिए बड़ी सौगात होगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत पांच प्रतिशत बढ़ा दी है, जिसकी सूचना मध्य प्रदेश दे दी गई है। ऐसे में अब शिवराज सरकार भी महंगाई राहत बढ़ाएगी।
पांच प्रतिशत की होगी वृद्धि
शिवराज सरकार पेंशनरों की महंगाई राहत 5 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। फिलहाल प्रदेश में 35 प्रतिशत महंगाई राहत मिल रही है, इसमें पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने पर यह 38 प्रतिशत हो जाएगी। बता दें कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधान के अनुसार बिना छत्तीसगढ़ की आपसी सहमति के पेंशनरों की महंगाई राहत में वृद्धि नहीं की जा सकती। लेकिन अब यह मामला छत्तीसगढ़ से भी क्लीयर हो चुका है। ऐसे में महंगाई राहत बढ़ाई जाएगी।
बता दें कि पांच प्रतिशत की वृद्धि होने पर पेंशनरों को न्यूनतम 8 हजार रुपया प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिलेगा। इससे पहले 9 महीने पहले अक्टूबर में महंगाई राहत बढ़ाई गई थी। जिसके बाद से ही महंगाई राहत 35 प्रतिशत थी।
शिवराज सरकार ने 2023 में ही महंगाई राहत बढ़ाने का फैसला किया था। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार से इसको लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी। लेकिन अब पड़ौसी राज्य से सहमति मिलने के बाद वित्त विभाग जल्द ही पांच प्रतिशत महंगाई का भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव पास करेगी।
ये भी देखें: एमपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का टाइम टेबल, इस दिन से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा