---विज्ञापन---

MP में बड़ा सड़क हादसा, ट्रकों की भिड़ंत में 5 मजूदरों की मौत, कई घायल

MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में दो ट्रकों की भिड़ंत में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 7 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से उन्हें बुरहानपुर रेफर किया […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 3, 2023 12:49
Share :
road accident two trucks collision in burhanpur
road accident two trucks collision in burhanpur

MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में दो ट्रकों की भिड़ंत में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 7 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से उन्हें बुरहानपुर रेफर किया जाएगा।

गन्ने से भरा था ट्रक

घटना बुरहानपुर जिले के देड़तलाई मार्ग की बताई जा रही है। यहां गन्ने से भरे एक ट्रक ने मजदूरों से भरी आयशर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच मजदूरों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बाकि मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल रेफर कराया। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Hajipur News: पटना से समस्तीपुर जा रही कार में अचानक लगी आग, दो दमकलों ने आग पर पाया काबू

ड्राइवर फरार 

घटना के बाद पुलिस ने बताया कि अभी सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार में भर्ती कराया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे रेफर किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मजदूरों से भरी आयशर खंडवा से देड़तलाई की तरफ जा रही थी, जिसमें मजदूर बैठे हुए थे, साथ में उनका परिवार था, जबकि गन्ने से भरा ट्रक खंडवा की तरफ जा रहा था, जिसकी पासिंग महाराष्ट्र की थी। लेकिन यही दोनों के बीच टक्कर हो गई। जिससे पांच लोगों की मौत हो गई।

---विज्ञापन---

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल ड्राइवर मौके से फरार हैं, ऐसे में उसकी भी तलाश शुरू कर दी गई है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 01, 2023 05:34 PM
संबंधित खबरें