---विज्ञापन---

Hajipur News: पटना से समस्तीपुर जा रही कार में अचानक लगी आग, दो दमकलों ने आग पर पाया काबू

हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्टः हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पटना हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देर रात पासवान चौक के समीप चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में अचानक धुआं देख चालक समेत पांच लोगों ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने इतना भयंकर रूप ले […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 3, 2023 12:46
Share :
Hajipur, The Burning Car
Hajipur, The Burning Car

हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्टः हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पटना हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देर रात पासवान चौक के समीप चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में अचानक धुआं देख चालक समेत पांच लोगों ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

शाॅर्ट सर्किट से लगी आग

गाड़ी में सवार लोग पटना से समस्तीपुर जा रहे थे इस दौरान पासवान चौक के समीप अचानक (Hajipur News) गाड़ी में धुआं उठने लगा। कार से धुआं उठता देख चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी में आग लगने की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Gurugram Road Rage: तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, 4 किमी तक घसीटा; देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

पुलिस और दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि कार में आग शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।

---विज्ञापन---

हाईवे पर लगा जाम

कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंची दो दमकलों ने आग पर काबू पा लिया। घटनास्थल पर (Hajipur News) लोगों की भीड़ के कारण हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाकर यातायात को सुचारु किया। कार में सवार लोग पटना से समस्तीपुर जा रहे थे। कार में दो महिलाओं के साथ एक बच्ची और दो पुरूष सवार थे।

मौके पर दमकल के साथ पहुंचे अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि हाजीपुर हाईवे पर एक कार में आग लग गई है। उसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 03, 2023 07:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें