हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्टः हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पटना हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देर रात पासवान चौक के समीप चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में अचानक धुआं देख चालक समेत पांच लोगों ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
शाॅर्ट सर्किट से लगी आग
गाड़ी में सवार लोग पटना से समस्तीपुर जा रहे थे इस दौरान पासवान चौक के समीप अचानक (Hajipur News) गाड़ी में धुआं उठने लगा। कार से धुआं उठता देख चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी में आग लगने की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी।
पुलिस और दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि कार में आग शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
हाईवे पर लगा जाम
कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंची दो दमकलों ने आग पर काबू पा लिया। घटनास्थल पर (Hajipur News) लोगों की भीड़ के कारण हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाकर यातायात को सुचारु किया। कार में सवार लोग पटना से समस्तीपुर जा रहे थे। कार में दो महिलाओं के साथ एक बच्ची और दो पुरूष सवार थे।
मौके पर दमकल के साथ पहुंचे अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि हाजीपुर हाईवे पर एक कार में आग लग गई है। उसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।