MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले पांच दिनों से काफी चहल पहल थी, क्योंकि पहले तीन दिन प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर व्यस्त रहा फिर उसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हुई, देश और विदेश के कई बड़े उद्योगपति पहुंचे। आज समिट का आखिरी दिन है, जिसमें सुबह 11 बजे से ही सीएम शिवराज उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे हैं। इस समिट का एक मात्र उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश लाने का है, जिसमें कई बड़ी कंपनियों ने निवेश लाने की बात भी कही है।
और पढ़िए –बाइक चोर को पकड़ने गई थी मथुरा पुलिस… आरोपी के साथ खड़े हो गए इतने लोग कि फिर…
इन देशों के उद्योपतियों से CM शिवराज की चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज USA और UAE के कई बड़े समूहों से चर्चा की है, इसके अलावा सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग, फॉस्टरिंग एक्सपोर्ट्स फ्रॉम MP, एक्सेस मध्यप्रदेश कंप्लीट बिजनेस सॉल्यूशन और इंडिया-इजराइल के बीच चल रहे कामों पर भी चर्चा होगी, सत्र के आखिरी दिन का मुद्दा भारत की पांच ट्रिलियन इकॉनॉमी में मध्य प्रदेश का योगदान कैसे और कितना रहेगा इस पर भी चर्चा की जाएगी।
65 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधिमंडल
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के प्रमुख उद्योगपतियों से चर्चा और मुलाकात करेंगे, इसके अलावा सीएम 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधि-मंडल के लोगों से भी चर्चा करेंगे, जिसमें यूएसए, कनाडा, इंग्लैंड, जापान, इजराइल, नीदरलैंड, सिंगापुर, थाईलैंड, कंबोडिया, बांग्लादेश और अफ्रीकी देशों के खरीदार शामिल है। ये सभी ऑटोमोबाइल्स, टेक्सटाइल्स, गारमेंट्स, केमिकल् सेक्टर के लोग है, इन लोगों ने मध्य प्रदेश में निवेश का आश्वासन दिया है।
और पढ़िए –बिहार के शिक्षा मंत्री का विवादित बयान, कहा- ‘रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ’
इंदौर भी समापन के लिए तैयार
वहीं इंदौर भी पांच दिनों तक शहर में चले आयोजनों के शानदार समापन के लिए तैयार है। क्योंकि इंदौरियों के स्वागत के जोश का आज आखिरी दिन है। बता दें कि समापन सत्र के आखिरी दिन बड़ी संख्या में इन्वेस्टर इंदौर पहुंच रहे हैं। क्योंकि इंदौरी महिलाओं से लेकर बच्चों तक पांच दिन उद्योगपति और प्रवासी भारतीयों का दिल खोलकर स्वागत किया है। इसलिए आखिरी दिन भी इंदौर के लोगों का जोश पूरी तरह से हाई बना हुआ है। सीएम शिवराज ने भी इस आयोजन के लिए इंदौर के लोगों का आभार जताया है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें