MP News: विपिन श्रीवास्तव। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में FIR दर्ज हो गई है, राजा पटेरिया पर पन्ना के पवई थाने में मामला दर्ज किया गया है, बता दें कि पीएम मोदी पर विवादित बयान देने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।
पवई में दर्ज हुआ मामला
राजा पटेरिया पर पवई थाने में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, संजय कुमार खरे नामक व्यक्ति ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘जनसभा में धर्म जाति भाषा के आधार पर अल्पसंख्यक दलित आदिवासी समुदाय के बीच घृणा वैमनस्य फ़ैलाने का कार्य प्रतीत हुआ इससे लोग शांति भंग होना पुलिस ने पाया है और इनके खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’ हालांकि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करेगी, इस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है।
कमलनाथ भी कर सकते हैं कार्रवाई
वहीं कांग्रेस पार्टी ने राजा पटेरिया के बयान को उनका निजी बयान बताया है, बताया जा रहा है कि इस मामले में अब कमलनाथ भी कार्रवाई कर सकते हैं, कमलनाथ ने राजा पटेरिया के मामले में संज्ञान लिया है, उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी संगठन से मांगी है, बताया जा रहा है कि राजा पटेरिया के बयान पर कांग्रेस संगठन भी सख्त नजर आ रहा है, अगले 24 घंटे में कांग्रेस उन पर कोई कार्रवाई कर सकती है और राजा पटेरिया को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
पीएम मोदी पर दिया था विवादित बयान
दरअसल, दिग्विजय सिंह में सरकार में मंत्री रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया ने एक बैठक में सरेआम पीएम मोदी की हत्या की बात कहकर देशभर में सियासत गरमा दी है, पन्ना जिले के पवई रेस्ट हाउस में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की एक बैठक में राजा पटेरिया ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बोल रहे, एक वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया कह रहे हैं कि “ये मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, और दलित, आदिवासियों का भावी जीवन खतरे में है, संविधान यदि बचाना है, तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो” हालांकि इसके बाद राजा पटेरिया अपने शब्दों को संभालते हुए कहते हैं कि ” हत्या इंदा-सेंस हराने का काम करो, क्योंकि जो जीत होती है वह कार्यकर्ता की होती है, और जो हार होती है वह सेनापति की होती है’
बीजेपी ने किया पलटवार
मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है, सीएम शिवराज ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आई, मोदी जी जनता के दिलों में बसते हैं, संपूर्ण देश की श्रद्धा और आस्था के केंद्र हैं, मैदान में उनसे मुकाबला नहीं कर पाते कांग्रेस के लोग, इसलिए कांग्रेस के एक नेता मोदी जी की हत्या की बात कर रहे हैं यह विद्वेष की है, यह घटना की घृणा आती है कांग्रेस के भाव असली प्रकट हो रहे हैं, लेकिन ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा। FIR की जा रही है और कानून अपना काम करेगा’