---विज्ञापन---

ऑनलाइन फ्रॉड के चलते सामूहिक आत्महत्या के मामले में सीएम शिवराज सख्त, व्यापक अभियान चलाने के दिए निर्देश

MP News: राजधानी भोपाल में ऑनलाइन कर्ज के चलते पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर देकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद से ही सीएम शिवराज इस मामले में सख्त नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की विशेष बैठक बुला कर व्यापक […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 15, 2023 16:06
Share :
cm shivraj singh chouhan
cm shivraj singh chouhan

MP News: राजधानी भोपाल में ऑनलाइन कर्ज के चलते पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर देकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद से ही सीएम शिवराज इस मामले में सख्त नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की विशेष बैठक बुला कर व्यापक अभियान चलाने की बात कही है।

इस तरह की घटनाओं को रोकना है

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘ इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देखते हुए सायबर अपराधों पर सख्त नियंत्रण की आवश्यकता है। परिवारों को इस तरह बर्बाद होते नहीं देखा जा सकता। तकनीक का उपयोग कर ऐसी घटनाओं को रोका जाये और दोषियों को दंडित करें। लोगों को सायबर क्राइम से बचाने के लिए व्यापक अभियान भी चलाया जाए।’

---विज्ञापन---

जागरुकता की जरुरत है

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए आवश्यक जनजागरूकता की जरूरत है। इसके लिए एक पृथक कार्य-योजना बना कर अमल किया जाए। जनता को ऑनलाइन ऋण उपलब्ध कराने के ऑफर देने वाले लोगों पर नजर रखी जाए। जिस एप के माध्यम से यह अपराध होते हैं, उनका संचालन करने वालों की धर पकड़ की जाए। यदि स्थानीय लोग इनमें शामिल नहीं हैं और देश के अन्य स्थानों या विदेश से ऐसी अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा हो तो उन तक पहुंचने के लिए दल भी भेजे जाएं।’

सीएम ने कहा कि ‘ लोगों को पैसा दिलवाने का लोभ देकर उन्हें ठगने वाले लोगों के विरूद्ध हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए। पुलिस द्वारा भी इस संबंध में व्यापक अभियान संचालित होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋण के दुष्चक्र में फंसने वाला व्यक्ति विवश होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाए, उसके पूर्व प्राप्त शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही की जाए। जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलना चाहिए। विशेषकर विद्यालय और महाविद्यालयों में इस संबंध में व्याख्यान भी होना चाहिए ताकि विद्यार्थी ऑनलाइन ऋण प्रदान करने के प्रलोभन से बचें।’

---विज्ञापन---

पुलिस अफसरों ने बताया भारत सरकार ने करीब 90 एप पर प्रतिबंध लगाया है। सचेत पोर्टल भी कार्य कर रहा। रिजर्व बैंक द्वारा कई एप अधिकृत नहीं है, जो लोगों को ऋण दिलाने का काम करें। भोपाल में हुई घटना की गंभीरता से विवेचना की जा रही है।

सीएम ने दिए अहम निर्देश

  • सायबर क्राइम पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
  • भोपाल में परिवार के सदस्यों द्वारा आत्महत्या की घटना दर्दनाक है। अपराधी शीघ्र पकड़े जाएं।
  • ऐसे प्रयास हों कि भोपाल और प्रदेश के अन्य स्थानों के नागरिक इस तरह के दुष्चक्र में न फँसे।
  • आमजन को आवश्यक जानकारियाँ देकर जागरूक बनाएँ। परिवारों को संकट से बचाने के लिए सभी प्रयास करें।
  • सायबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर चलाएं।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 15, 2023 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें