MP News: विपिन श्रीवास्तव। कोरोना का खतरा फिर से बढ़ता नजर आ रहा है, मध्य प्रदेश में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है, लोगों सो मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग की अपील की जा रही है। वहीं आज शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एहतियातन मीटिंग सीएम हाउस में बुलाई, जिसमें अहम मुद्दों पर बात हुई है।
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीएम शिवराज ने सीएम हाउस में प्रदेश के वरिष्ट अधिकारियों के साथ एहतियातन मीटिंग बुलाई थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर अलर्ट पर रहें, तैयारी पूरी रखें, ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल कराई जाए, अस्पतालों में कोरोना निराकरण संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया जाए, दंवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। ताकि अगर किसी भी चीज की जरुरत पड़े तो कही कोई परेशानी न हो।
और पढ़िए – भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, जल्द तय की जाएगी कीमत
कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था है, जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाई वो बूस्टर डोज लगवाएं, प्रदेश में अभी स्थिति सामान्य है, चिंता की बात नहीं लेकिन स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर रहे। वहीं लोगों से कहा जाए कि सभी सावधानी बरते, मास्क लगाए और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें क्योंकि सतर्कता बरतने में सावधानी है। बैठक में सीएस, पीएस हेल्थ सुलेमान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
और पढ़िए – 36 हजार बेड, एक लाख टेस्ट, दिल्ली CM बोले, डरने की जरूरत नहीं, हमारी पूरी तैयारी
मध्य प्रदेश में फिलहाल कम हो रहे केस
भले ही दुनिया में केस बढ़ रहे हैं, लेकिन कोरोना के अलर्ट के बीच प्रदेश के लोगों को लिए राहत की खबर है, क्योंकि पिछले 24 घंटे के बीच मध्य प्रदेश में कोरोना का एक भी मरीज नहीं आया है। प्रदेश में फिलहाल सात कोरोना के एक्टिव केस हैं, जिनमें तीन खंडवा में और तीन भोपाल में हैं, जबकि एक एक्टिव केस इंदौर में हैं। हालांकि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सैंपल टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। नए वैरिएंट को लेकर सैंपल सेंटर भी तय कर दिए गए हैं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और रीवा में टेस्ट होंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें