---विज्ञापन---

MP: गारमेंट इंडस्ट्री का हब बनेगा इंदौर, गुजरात और कोलकाता की कंपनियां करेंगी करोड़ों रुपये का निवेश

PM Mitra Park In Badnawar: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 1600 करोड़ की लागत से पीएम मित्र पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क में देश की 22 बड़ी कंपनियों ने कपड़ा उद्योग लगाने की इच्छा जताई है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 4, 2024 15:58
Share :
PM Mitra Park In Badnawar
PM Mitra Park In Badnawar

PM Mitra Park In Badnawar: कपड़ा मिलों की पहचान रहा इंदौर अब रेडीमेड गारमेंट का हब बनने जा रहा है। इंदौर से 110 किमी दूर बदनावर के पास पीएम मित्र (Pradhan Mantri Mega Integrated Textile Region and Apparel) पार्क प्रोजेक्ट में गुजरात और कोलकाता की दो कंपनियों ने 2500 करोड़ रुपये का निवेश करने में रुचि दिखाई है।

इनमें से एक गुजरात की अरविंद मिल कंपनी है, जो कि कपड़ा निर्माण की इकाई लगाने की तैयारी में है। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जमीन का निरीक्षण भी किया है, कोलकाता की एक अन्य कंपनी भी यहां होजयरी के कई बड़े ब्रांड के लिए होजयरी कपड़ों के निर्माण का प्लांट भी लगाएगी।

---विज्ञापन---

मुंबई-सूरत पर कम होगी निर्भरता

बदनावर पीएम मित्र पार्क में देशभर की 22 छोटी-बड़ी कंपनियां निवेश करना चाहती हैं। कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने स्थल निरीक्षण भी कर लिया है। इस निवेश से स्थानीय लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही। कपड़ा कारोबारियों की मुंबई और सूरत पर निर्भरता कम होगी।

1600 करोड़ से बन रहा पार्क

पीएम मित्र पार्क दो हजार एकड़ में प्रस्तावित है। इसकी लागत 1600 करोड़ के करीब है। एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर ने बताया कि पीएम मित्र पार्क में एप्रोच रोड और वाटर लाइन का काम पूरा कर लिया गया है।

---विज्ञापन---

अगले ढाई साल में यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। पीएम मित्र में अब तक जिन 22 कंपनियों ने विजिट किया है। उनके द्वारा यहां 9462 करोड़ से अधिक के निवेश की संभावना है। इससे करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

क्या है PM मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क

पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क मोदी सरकार का अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इंदौर सहित देशभर में ऐसे सात टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 18 अप्रैल 2023 को पहले टेक्सटाइल पार्क का शुभारंभ हुआ है।

मार्च 2023 में तमिलनाडु और कर्नाटका में इस पार्क का शुभारंभ किया गया। इन मेगा इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क में कपड़ा निर्माण से लेकर उनकी मार्केटिंग, डिजाइनिंग और एक्सपोर्ट संबंधी सभी सुविधाएं मौजूद होंगी।

ये भी पढ़ें-  जिला अस्पताल को अच्छे इलाज का केन्द्र बनाएं, MP उप मुख्यमंत्री शुक्ल का कड़ा निर्देश

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Nov 04, 2024 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें