---विज्ञापन---

‘पीएम जन मन योजना के जरिए जनजातीय वर्ग को मिली नई दिशा’, बोले MP राज्यपाल पटेल

Governor Mangubhai Patel: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने धार में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 16, 2024 18:46
Share :
Governor Mangubhai Patel
Governor Mangubhai Patel

Governor Mangubhai Patel: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिये किए जा रहे प्रयासों के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से प्रारंभ हुए जनजातीय गौरव दिवस के माध्यम से हमारी आजादी में जनजातीय नायक-नायिकाओं के योगदान से देश-दुनिया को परिचित कराने में मदद मिली है। अंग्रेजों से वीरता पूर्वक युद्ध करने वाले, जन-समुदाय द्वारा भगवान के रूप में पूजे जाने वाले, मुण्डा क्रांति के जनक बिरसा मुण्डा थे।

---विज्ञापन---

उन्होंने सशस्त्र छापामार संघर्ष में बलिदानी रायन्ना, संथाल विद्रोह या हूल आंदोलन में तीर-कमान के साथ शामिल होने वाले शहीद सिद्धो संथाल, कान्हू संथाल, उनके छोटे भाई चांद और भैरव के योगदान का भी उल्लेख किया।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की संवेदनाएं जनजाति वर्ग के प्रति विशेष रूप से है। जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिये उन्होंने बजट में पांच गुना से अधिक की वृद्धि की है। पीएम जन मन योजना के माध्यम से जनजातीय वर्ग के कल्याण को नई दिशा दी जा रही है।

बेगा, सहरिया सहित अन्य पिछड़े जनजातीय वर्ग के जीवन में सुधार के लिये भी विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। राज्यपाल पटेल ने धार में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के विशाल समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समारोह की अध्यक्षता की।

राज्यपाल पटेल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2047 तक देश को सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से समाज को मुक्त कराने का लक्ष्य रखा है। इस प्रयास में समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस बीमारी के उन्मूलन के संबंध में जागरूकता के लिये विशेष प्रयास करें। समय पर जांच होने से इस बीमारी का इलाज संभव है।

ये भी पढ़ें- MP: लमतारा में माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान, कांग्रेस ने की कड़ी निंदा, जानिए पूरा मामला

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 16, 2024 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें