MP Global Investor Summit 2025: मध्य प्रदेश के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) को लेकर काफी बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा GIS की हर एक तैयारी पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसी के तहत GIS 2025 में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों के तोहफे का भी खास ध्यान रखा गया है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के मेहमानों को राज्य सरकार की तरफ से मोहक मुस्कान वाली इंडियन मोनालिसा की प्रतिमा तोहफे में दी जाएगी।
मध्यप्रदेश सूर्य देवता से प्राप्त अपार आशीर्वाद को ऊर्जा में परिवर्तित कर रोशन हो रहा है।
---विज्ञापन---मध्यप्रदेश अपनी अक्षय सौर ऊर्जा, सब्सिडी जैसी आकर्षक नीतियों और विराट लैंड बैंक के साथ Global Investors Summit 2025 में पधारने वाले सभी निवेशकों एवं उद्योगपतियों के स्वागत के लिए तैयार है।… pic.twitter.com/TcvxTzZ122
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 20, 2025
---विज्ञापन---
यह प्रतिमा 10वीं सदी में विदिशा के पास ग्यारसपुर से मिली थी। राज्य सरकार की ओर से समिट आने वाले 70 मेहमानों को भेंट की जाएगी। 15 सदस्यों की टीम 70 प्रतिकृतियों के निर्माण के काम में लगी हुई है।
क्या है सुरक्षा व्यवस्था?
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री समेत देश-विदेश के उद्योगपतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर पुलिस को उतारा जाएगा। इसके लिए जोन 2 के बाद अब जोन 1 के थाना हबीबगंज में गुंडा बदमाशों की चेकिंग और धरपकड़ शुरू हो गई है। हबीबगंज पुलिस ने क्षेत्र में आने वाली 12 नंबर मल्टी में दबिश दी। इतना ही नहीं, मल्टी में तो पुलिस बदमाशों के घर भी पहुंची।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने किया उद्योग हस्तियों संग संवाद; Global Investor Summit में आने का दिया न्योता
GIS में ये भी होगा
भोपाल में होने वाले GIS में एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, संबद्ध दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच सेंटर कोलैबोरेशन एग्रीमेंट होगा। मध्य प्रदेश दुग्ध संघ और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच सहकारिता अनुबंध होगा। इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों की आय दोगुनी करने और बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।