Sajjan Singh Verma on Bangladesh: बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन के कारण शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत में शरण लेनी पड़ी। उन्हें वहां जान का खतरा था। इस बीच आज मोहम्मद यूसुफ की अगुवाई में 18 सदस्यों वाली अंतरिम सरकार शपथ लेने जा रही है। इस बीच भारत में विपक्ष के नेता लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। बुधवार को एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया कि बांग्लादेश की तरह भारत में भी एक दिन लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर धावा बोल देंगे।
कांग्रेस नेता ने यह टिप्पणी उस समय की है जब बांग्लादेश में हजारों प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को राजधानी ढाका में शेख हसीना के घर पर तोड़फोड़ की थी। यह घटना शेख हसीना के पीएम आवास से निकलने के कुछ घंटे बाद हुई। सज्जन सिंह वर्मा इंदौर नगर निगम में कथित घोटालों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
Sumit Mishra ने Amit Shah, CM Mohan को Sajjan Singh Verma पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करी#breakingnews #madhyapradeshnews #sajjansinghverma #amitshah #cmmohanyadav #antinational #news24mpcg@sajjanvermaINC pic.twitter.com/95BUDQQ5Du
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) August 7, 2024
---विज्ञापन---
नरेंद्र मोदीजी याद रखिए…
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शेख हसीना और उनकी सरकार की गलत नीतियों के कारण लोग उनके खिलाफ हो गए और भागकर भारत में शरण लेनी पड़ी। एमपी की कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके सज्जन सिंह ने कहा नरेंद्र मोदीजी याद रखिए, एक दिन आपकी गलत नीतियों के कारण लोग प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएंगे और उस पर कब्जा कर लेंगे। यह हाल ही में श्रीलंका और अब बांग्लादेश में हुआ है। अब अगली बारी भारत की है।
ये भी पढ़ेंः Video: बांग्लादेश से आई मदद की गुहार…, दिल्ली के संसद भवन में गूंजा मुद्दा
कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी
सज्जन सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई। वर्मा की टिप्पणी से नाराज भाजयुमो ने उनके खिलाफ राष्ट्र विरोधी भाषा के लिए मामला दर्ज करने की मांग की है। भाजयुमो इंदौर शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने एमजी रोड पुलिस स्टेशन में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इस प्रकार की टिप्पणियों सुर्खियों में बने रहने की कोशिश करते हैं। बता दें कि कल ही पूर्व केंद्रीय और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था जो कुछ पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी से लेकर सलमान खुर्शीद तक, बांग्लादेश हिंसा पर देश में छिड़ा सियासी संग्राम!