MP CM Mohan Yadav Lal Krishna Advani Bharat Ratna: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत सरकार की तरफ से भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इस बात की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। इस घोषणा के बाद से हर कोई लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दे रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न का सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की है। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया है।
हम सभी के लिए अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है कि केंद्र सरकार द्वारा आदरणीय पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को “भारत रत्न” से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। मैं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त करता हूं।
---विज्ञापन---श्री आडवाणी जी ने… pic.twitter.com/ROXwzG16Gw
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 3, 2024
---विज्ञापन---
आडवाणी के जीवन से मिली प्रेरणा
एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न का सम्मान दिए जाने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह इस फैसले के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को आभार व्यक्त करते हैं। यह सभी के लिए बहुत ही आनंद का पल है। उन्होंने कहा कि आडवाणी के जीवन से एक राजनेता के रूप में हमने काफी अनुभव का लाभ लिया है। आडवाणी को अपना आदर्श बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे समाजिक, साफ और लंबा जीवन जीने वाले व्यक्तियों से हमें प्रेरणा मिलती है।
यह भी पढ़ें: फर्जी सर्टिफिकेट और पुलिस की नौकरी; जानें कैसे 23 साल बाद पकड़ा गया इंदौर का ‘नटवरलाल’?
आडवाणी जी का सफल करियर
सीएम मोहन यादव ने लालकृष्ण आडवाणी के करियर को उजागर करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन के सभी किरदार को बखूबी निभाया है। पहले उन्होंने पत्रकार के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई, उसके बाद राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होने के नाते अपना कर्तव्य निभाया। आपातकाल के दौरान संघर्ष सेनानी के तौर पर काम किया। नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपने काम के साथ ईमानदार रहे। भगवान राम के रथयात्रा अभियान में भी अहम जिम्मेदारी निभाई। हमें उनके जीवन के विविध आयाम से काफी सीखने को मिला है।