Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन उज्जैन में बैरवा जयंती समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने बैरवा समाज की बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार बैरवा समाज के उद्योगपति और व्यवसायियों को अपने साथ जोड़ेगी। इससे सरकार प्रदेश के बैरवा समाज के लोगों को विकास के सफर में शामिल करेंगी। राज्य सरकार द्वारा बैरवा समाज के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
आज संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर उज्जैन में आयोजित “बैरवा दिवस कार्यक्रम” में सहभागिता कर समस्त बैरवा समाज बंधुओं को शुभकामनाएं दीं।
---विज्ञापन---सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर समाज के उत्थान की अलख जगाने वाले महर्षि बालीनाथ जी… pic.twitter.com/peOli4Mvup
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 31, 2024
---विज्ञापन---
सीएम मोहन यादव की घोषणा
वहीं, महर्षि श्री बालीनाथ जी बैरवा को याद करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि वह एक परम संत थे। उन्होंने समाज की कुरीतियों, रूढ़ियों और बुराइयों को खत्म करने का काम किया है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अगले साल बैरवा समाज की स्टेट लेवल की पंचायत का आयोजित की जाएगी। इसमें देश के अलग-अलग अंचलों में रह रहे बैरवा समाज के लोगों को बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में शुरू होंगे नए साल से 4 न्यू मिशन; किसान से लेकर युवा और महिलाओं का होगा विकास
क्या बोले सीएम मोहन
उन्होंने आगे कहा कि भारत अलग-अलग धर्मों, समाजों, भाषाओं और संस्कृतियों का देश है। यहां सभी लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। हमारी संस्कृति की सांस्कृतिक वैविध्य ही हमारी पहचान है। सिर्फ भारतीय संस्कृति ही योग, तप, साधना और साहचर्य से जिंदगी जीना सिखाती है। हमारी ये सीख ही हमें विकास के रास्ते पर ले जाती हैं। जो पूरी दुनिया में असंभव दिखता है, वह सिर्फ सनातन धर्म में ही संभव है।