MP CM Mohan Yadav And PM Narendra Modi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस समय प्रदेश दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के विकास कार्य को लेकर चर्चा में हैं। सीएम मोहन यादव रविवार को भी पीएम मोदी के साथ कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले सीएम मोहन यादव सुबह 9.40 बजे भोपाल के लालघाटी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद सीएम मोहन यादव दोपहर 12.10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झाबुआ के हेलीपेड स्वागत करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंत्योदय के पुरोधा एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर भोपाल में लालघाटी स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उन्हें नमन किया।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/TtAmDagkHP
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 11, 2024
7550 करोड़ के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
इसके बाद सीएम मोहन यादव और पीएम मोदी दोपहर 2 से लेकर 2.55 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में 7550 करोड़ की सड़क, रेल, बिजली और जल क्षेत्र से संबंधित 22 विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जनजातीय सम्मेलन में टंटया भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद सीएम और पीएम की यह जोड़ी दोपहर 2.55 बजे हेलीपेड झाबुआ से रवाना होंगे और हेलीपेड पुलिस लाइन उज्जैन के कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।
“विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ता अपना मध्यप्रदेश”
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आज झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को देंगे ₹7,550 करोड़ से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की सौगात।@GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की रहेगी… pic.twitter.com/XXuUr8snYU
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 11, 2024
यह भी पढ़ें: PM Modi Jhabua Visit: झाबुआ आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, जनता को देंगे 7500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का गिफ्ट
लोकसभा चुनाव पर फोकस
इस दौरान सीएम और पीएम की इस जोड़ी का फोकस लोकसभा चुनाव से पहले आदिवासी वोटरों पर रहेगा। बता दें कि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में 7 विधानसभा सीटों में से 3 बीजेपी और 3 कांग्रेस के जीती थी। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की सभी 6 अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीटें जीती थीं। इसके अलावा सोमवार को सदन में मोहन सरकार वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान पेश करेगी। माना जा रहा है कि लेखानुदान एक लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। साथ ही सरकार जो योजना घोषित कर चुकी है, उसके लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा।