---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

अक्षय पात्र फाउंडेशन की रसोई में पहुंचे MP मुख्यमंत्री मोहन यादव, बच्चों को खाना भी परोसा

CM Mohan Yadav In Akshay Patra Foundation Program: मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा भोपाल में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित मिड-डे मील कार्यक्रम में भाग लिया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Dec 19, 2024 16:55
CM Mohan Yadav In Akshay Patra Foundation Program
CM Mohan Yadav In Akshay Patra Foundation Program

CM Mohan Yadav In Akshay Patra Foundation Program: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज भोपाल में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में फाउंडेशन ने एक करोड़ वीं थाली में भोजन परोसने का रिकॉर्ड बनाया।

इस बीच सीएम फाउंडेशन की रसोई में पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए तैयार किए जाने वाले पौष्टिक भोजन का जायजा लिया। इसके अलावा बच्चों को भोजन भी परोसा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने “अक्षय पात्र फाउंडेशन” से अलग-अलग स्कूलों में जाने वाले मिड डे मील की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 50 हजार स्कूली बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए फाउंडेशन की सराहना की। इस दौरान सीएम ने मशीनों की सहायता से भोजन तैयार करने की पूरे प्रोसेस को भी समझा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल और उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

सीएम मोहन ने कहा कि हमारी परंपरा में आहार की शुद्धता की बात है। उन्होंने भोजन मंत्र का जाप किया। उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा में आहार जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। यहां भगवान की भक्ति के अलावा आहार की शुद्धता की भी चर्चा की गई है।

आपको बता दें, अक्षय पात्र फाउंडेशन मिड डे मील कार्यक्रम के तहत बच्चों को भोजन परोसता है। बावड़िया कलां की रसोई में हर दिन 50 हजार छात्रों के लिए खाना बनाया जाता है। इसे भोपाल के 645 स्कूलों में 38 वाहनों से पहुंचाया जाता है। यहां आधुनिक मशीनों से खाना तैयार किया जाता है। कुछ ही घंटों में 1 लाख 20 हजार रोटियां और 30 हजार पूड़ी समेत अन्य खाने की सामग्री तैयार हो जाती है।

ये भी पढ़ें-  MP के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री मोहन यादव की खास सलाह, जानें PM मोदी से क्या सीखने के लिए कहा?

First published on: Dec 19, 2024 04:55 PM

संबंधित खबरें