MP News: भिंड जिले के नयागांव थाना इलाके के जखमौली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहां एक किसान के खेत में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जबकि जानकारी मिलते ही पुलिस और सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
इस वजह से हुई लैंडिंग
इंडियन एयरफोर्स के मुताबिक रूटीन ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि दोनों पायलट और हेलिकॉप्टर पूरी तरह से सेफ हैं। वहीं मदद के लिए एक अन्य हेलिकॉप्टर भी मौके पर पहुंच गया है।
भिंड जिले के एसपी मनीष खत्री ने बताया कि वायुसेना का अपाचे हेलिकॉप्टर गांव के गयासिंह भदौरियां के खेत में लैंड हुआ था। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो मौते पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। जबकि ग्वालियर से एयरफोर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टर है अपाचे
बता दें कि अपाचे हेलिकॉप्टर को दुनिया के घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में शामिल किया जाता है। यह हेलिकॉप्टर किसी भी मौसम में उड़ने के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भी सबसे ज्यादा कारगर है, जो पहाड़ों और गहरी घाटियों में छिपे दुश्मनों को मारने में कारकर साबित होता है।