MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में आज शिवराज सरकार प्रदेश का अनुपूरक बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में बजट पेश करेंगे। वहीं आज भी सदन में जमकर हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने आदिवासी लोगों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग की है। इसके अलावा सीधी पेशाब कांड पर भी चर्चा कराए जाने की मांग की गई है।
पेश होगा अनुपूरक बजट
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा करीब 25 हजार करोड़ रुपए तक का सप्लीमेंट्री बजट पेश करेंगे। बजट में सबसे अहम लाड़ली बहना योजना की राशि, छात्रों को स्कूटी देने के अलावा अन्य कई योजनाओं को लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। बजट को आज शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक में भी मंजरी मिल गई है।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आज जानबूझकर विधानसभा सत्र को खत्म करवाया जाएगा, शोरगुल हंगामा करके विधानसभा आज ही स्थगित कर दी जाएगी। ताकि किसी भी मुद्दे पर कोई चर्चा ना हो पाए। हम किसी मुद्दे पर पर चर्चा करना चाहते हैं पर सत्ता पक्ष वो नहीं चाहता ये चर्चा से भागेंगे। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी सत्ता पक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकार किसी तरह की चर्चा नहीं करवाना चाहती है।
वहीं बीजेपी का कहना है कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा चाहती है। लेकिन कांग्रेस वेवजह सदन में हंगामा कर रही है। कांग्रेस किसी भी तरह की चर्चा करना ही नहीं चाहती है। बता दें कि आज शुरुआत में ही दो बार सदन की कार्रवाई 10-10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।