MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ का तेवर बिलकुल बदला-बदला दिखाई दे रहा है। दतिया जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हम अब बहुत बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं अब ‘2018’ वाला नहीं ‘2023 मॉडल’ हूं। हमारी सरकार (2018) ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ की थी। लोगों से उन्होंने कहा कि आप लोग चिंता मत कीजिए हम इस बार भी किसानों का कर्जा माफ करेंगे।
मैं 2023 मॉडल हूं- कमलनाथ
दरअसल, कमलनाथ दतिया जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए कहा, “मैं अब 2018 का नहीं बल्कि 2023 का मॉडल हूं। हमारी सरकार ने (2018 में) 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। हम इस बार फिर से ऐसा करेंगे। साथ ही लड़कियों की शादी के लिए 1 लाख 1 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की दिशा में भी काम करेंगे।”
भ्रष्टाचार होगी खत्म
उन्होंने आगे ये भी कहा है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो हम प्रदेश को “भ्रष्टाचार मुक्त” बनाएंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें। कमलनाथ ने लोगों से ‘भ्रष्टाचार और गुलामी’ से छुटकारा पाने के लिए 17 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव किसी पार्टी या व्यक्ति के बारे में नहीं है, बल्कि राज्य के साथ-साथ युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए है।
शिक्षित और खुशहाल युवा ही खुशहाल मध्यप्रदेश का नवनिर्माण करेगा। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और उज्जवल बनाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं।
---विज्ञापन---कांग्रेस सरकार –
1. युवाओं की मांग अनुसार विश्वविद्यालयों के स्वरूप को "शिक्षा सह रोजगार" केंद्रित बनाएगी।
2. युवाओं के लिए नए और प्रासंगिक…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 6, 2023
यह भी पढ़ेंः खंडवा में विपक्षियों पर भड़के PM मोदी, बोले- जहां कांग्रेस की सरकार वहां सिर्फ झगड़ा
MP Assembly Election 2023: किसानों के लिए मध्य प्रदेश का वादा
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के किसानों से वादा करते हुए ऐलान करते हुए कहा, “हम गेहूं के लिए 2,600 रुपये प्रति क्विंटल और धान के लिए 2,500 रुपये का समर्थन मूल्य देंगे। हमारी सरकार कीमत को 3,000 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाने की दिशा में काम करेगी। राज्य के बेरोजगार लोगों को 1,500 रुपये से 3,000 रुपये मासिक दिए जाएंगे।”
स्कूली शिक्षा को करेंगे मुफ्त
कांग्रेस नेता ने ये भी कहा, “हम स्कूली शिक्षा भी मुफ्त करेंगे और कक्षा 8 तक के छात्रों को 500 रुपये प्रति माह देंगे। जबकि कक्षा 9 और 10 के छात्रों को 1,000 रुपये प्रति माह देंगे। इसके अलावा, हम कक्षा 11 वीं और 12 वीं कक्षा के बच्चों को 1,500 रुपये प्रतिमाह देंगे।