MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं। इसमें से एक नाम बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की है, जिन्होंने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को ऊंचे पायदान पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी राजनीति की पारी छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ की। इस बार के विधानसभा चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है।
इंदौर के 5 में से 4 सीटों पर भाजपा का कब्जा
2018 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा ने इंदौर के शहरी क्षेत्र की पांच सीटों में से चार पर कब्जा जमा लिया था जबकि कांग्रेस के संजय शुक्ला ने इंदौर -1 निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी। अब, इसी इंदौर-1 से भाजपा ने अपनी रणनीति के अनुसार दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है। बुधवार को अंतिम चुनाव प्रचार के दौरान विजयवर्गीय ने अपनी जीत का दावा किया।
इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 रोड़ शो#Indore #IndoreWale #bhartiyajantaparty #bhartiya_janta_party #bjp #madhyapradesh pic.twitter.com/FWH02cJtEO
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) November 14, 2023
---विज्ञापन---
विजयवर्गीय एबीवीपी के दिनों से लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा तक भाजपा में शीर्ष पर रहे और छह बार विधानसभा का चुनाव जीते। वह राज्य के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। उन्हें इंदौर शहर का पहला निर्वाचित महापौर (मेयर) बनने के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ेंः MP Assembly Election: प्रदेश की वो सीटें जहां फंस सकता है पेंच, तीसरा दल बिगाड़ेगा खेल!
धार्मिक कार्यों में रुचि रखते हैं विजयवर्गीय
भाजपा नेता अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, लिंक्डइन सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर अकाउंट है, जहां लोग उनसे जुड़े होते हैं और अपनी समस्याओं को सुनाते हैं। बताया जाता है कि श्री विजयवर्गीय को कला, संगीत और लेखन में गहरी रुचि है। उनकी पार्टी के सहयोगियों का कहना है कि उन्हें धार्मिक समारोहों में गाते और अपनी वेबसाइट और समाचार पत्रों पर ब्लॉग लिखना पसंद है।
ॐ दशारथाय विद्महे
सीतावल्लभाय धीमहि
तन्नो राम: प्रचोदयात्…!!!इंदौर के श्रीराम मंदिर पंचकुईया में आयोजित अन्नकूट महोत्सव में महामंडलेश्वर श्री रामगोपालदास जी महाराज के सानिध्य में सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
मां अन्नपूर्णा सभी के भंडार भरें, सुख-समृद्धि का वास हो, यही… pic.twitter.com/yR7dvMEFxA— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) November 14, 2023
मंगलवार को इंदौर पहुंचे थे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चुनाव प्रचार करने इंदौर पहुंचे थे। रथ पर सवार होकर पीएम मोदी इंदौर-1, इंदौर-4 और इंदौर-3 निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरे, जिसमें 1.5 किमी की दूरी तय की गई। पीएम मोदी की इस यात्रा से इंदौर की सभी सीटों पर बीजेपी को फायदा पहुंचने की संभावना है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में करीब 25 रैलियों में भाग लिया। अब देखना होगा कि भाजपा और विजयवर्गीय की मेहनत इंदौर की सीटों पर कितना रंग लाता है।