Madhya Pradesh Accident : मध्य प्रदेश से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भक्तों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 25 लोग घायल हो गए, जबकि 9 की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
अनूपपुर जिले में भीषण सड़क हादसा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में स्थित पैरुचुआ के पास यह हादसा हुआ। पिकअप शहडोल से छत्तीसगढ़ के कुदरगढ़ मंदिर जा रही थी, जिसमें 25 भक्त सवार थे। सवारी ज्यादा होने की वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके नीचे दबकर 25 श्रद्धालु घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : 4 मजदूरों की मौत, पुलिया में गिरी गाड़ी; मध्य प्रदेश के गुना में हुआ भीषण हादसा
पिकअप पलटते ही मौके पर पहुंचे लोग
पिकअप पलटते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। वे लोग पिकअप में फंसे यात्रियों को निकालने लगे। इस दौरान किसी ने पुलिस को भी फोन कर हादसे की जानकारी दे दी। कोतमा थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया
यह भी पढ़ें : सिर फूटे और बहा खून, मची चीख पुकार; 2 पैसेंजरों की मौत 40 घायल, MP में ब्रिज से नीचे गिर बस
हालत गंभीर होने पर 9 लोगों को जिला अस्पताल भेजा
पहले सभी घायलों को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल 9 यात्रियों को आनन-फानन में जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर कर दिया गया। इस हादसे में पिकअप का ड्राइवर भी जख्मी हो गया। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।