Mandla Naxal Attack: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में पुलिस और नक्सल के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई है। इसमें हॉक फोर्स के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। साथ ही कुछ नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। मामला मोतीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत सूपखार इलाके का है। फिलहाल, सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि
दरअसल, मंडला जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मंडला-बालाघाट जिले की संयुक्त हॉकफोर्स टीम ने कान्हा किसली पार्क से आगे सूपखार इलाके में हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है।उन्होंने घटना की जानकारी फोन पर देते हुए बताया कि पुलिस को इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली, जिसके बाद मंडला-बालाघाट जिले की संयुक्त हॉकफोर्स टीम मौके पर पहुंची।
Madhya Pradesh | Two Naxals were killed in an encounter in a Kanha park across Mandla and Balaghat districts. Operation still underway: Addl SP, Mandla district
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 30, 2022
---विज्ञापन---
नक्सलियों की संख्या की नहीं मिली पुख्ता जानकारी
इस दौरान नक्सिलयों ने टीम को देखते ही फायरिंग कर दी, जिसके बाद हॉकफोर्स टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सली कान्हा भोरमदेव कमेटी में सक्रिय थे। वहीं नक्सलियों की संख्या कितनी थी इसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है।
बालाघाट और मंडला जिले के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं। मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली भागने में कामयाब रहे हैं जिन्हें जंगल में हॉकफोर्स की टीम तलाश कर रही है। टीम ऑपरेशन से जुड़े फोटो-वीडियो को लेकर जल्द खुलासा कर सकती है।