---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश पुलिस ने पार की संवेदनहीनता की हदें, डेडबॉडी को कचरा गाड़ी से भेजा अस्पताल

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में पुलिस ने सड़क किनारे पड़े एक शव को पोस्टमार्टम के लिए कचरे की गाड़ी में अस्पताल भेजा। जानें क्या है पूरा मामला...

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 20, 2025 10:39
Maihar News

मध्य प्रदेश के मैहर जिले से प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे पड़े शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कचरे की गाड़ी में अस्पताल भेजा। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो राज्य सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। साथ ही पुलिस से पूछा जा रहा है कि क्या पूरे जिले में एक भी शव वाहन नहीं है?

---विज्ञापन---

कचरा गाड़ी में शव को भेजा अस्पताल

यह घटना जिले के गोलामट मंदिर के पास की है। यहां युवक ने मंदिर रोड पर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खंभे से शव को उतारा। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शव को कचरा गाड़ी से अस्पताल भिजवाया।

शव की पहचान

जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने वाले शख्स की पहचान गुड्डू कोल के रूप में हुई है, जो सतना के कोटर में रहने वाला था। गुड्डू कोल अपने ससुराल मैहर आया था। बताया जा रहा है कि गुड्डू कोल बुधवार की दोपहर अचानक घर से गायब हो गया। इसके बाद घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। कुछ घंटे बाद गोलामट मंदिर के पास सड़क किनारे बिजली के खंभे में लटकते हुए उसकी लाश मिली। कहा जा रहा है कि गुड्डू कोल मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

यह भी पढ़ें: मऊगंज हिंसा पर SP-कलेक्टर पर हटाने के बाद बोले CM यादव, ये एक्शन सभी के लिए वार्निंग

दोषी पर होगी कार्रवाई

इस मामले में CSP राजीव पाठक ने एसपी को पत्र लिखकर घटनास्थल पर मौजूद कॉन्सटेबल को लाइन अटैच करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने चौकी प्रभारी से भी स्पष्टीकरण मांगा है। CSP पाठक ने कहा कि जांच के बाद इस मामले के दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 20, 2025 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें