Coldrif Cough Syrup: कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले में मप्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने कोल्ड्रिफ कंपनी के मालिक एस रंगनाथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। दवा बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन से पूछताछ की जा रही है। हाल ही में पुलिस ने कंपनी मालिक और दवा लिखने वाले डॉ. प्रवीण सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से अभी तक छिंदवाड़ा, बैतूल आदि में 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। मप्र सरकार ने बच्चों की मौत होने पर यह सिरप बैन कर दी थी। इसके साथ ही पंजाब, राजस्थान राज्यों में भी यह सिरप बैन की जा चुकी है।
मामले में छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे ने बताया कि श्रीसन फार्मा के मालिक एस रंगनाथन को 8 अक्टूबर की रात गिरफ्तार कर लिया गया है। रंगनाथन को चेन्नई (तमिलनाडु) की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद छिंदवाड़ा लाया जाएगा।
कल रवाना हुई थी एमपी पुलिस की टीम
बता दें कि प्रतिबंधित कफ सिरप कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी के मालिक पर कार्रवाई के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की विशेष टीम 8 अक्टूबर को तमिलनाडु पहुंची थी। मामले में विस्तार से जांच के लिए जबलपुर की एडीशनल एसपी अंजना तिवारी के नेतृत्व में एसआइटी बनाई गई है। परासिया एसडीओपी जितेंद्र जाट के नेतृत्व में पुलिस की 2 टीमें 8 अक्टूबर को तमिलनाडु के चेन्नई और कांचीपुरम पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें: MP में फार्मा कंपनी की लापरवाही आई सामने, अब तक 20 बच्चों की हो चुकी मौत
डिप्टी सीएम ने किया था दौरा
मप्र के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने छिंदवाड़ा का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा, पांढुर्ना और बैतूल में कुल 20 बच्चों की जान जा चुकी है। कार्रवाई पर बात करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार बहुत सख्त है। बता दें कि बीते 24 घंटों में 3 मासूमों ने अपनी जान गवां दी है। मप्र के अलावा नागपुर में अभी भी 5 बच्चे गंभीर हालत में बताए जा रहे है।
यह भी पढ़ें: पेन की इंक और केमिकल, कीड़े-मकौड़ों से भरा प्लांट… कफ सिरप कांड में 5 बड़े खुलासे










