---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं MP की महिलाएं’, जीतू पटवारी के बयान पर CM मोहन यादव ने किया पलटवार

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान के बाद से राज्य की सियासत गरमाई हुई है। दरअसल उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा शराब मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं। इसके बाद ने बीजेपी उन पर हमलावर है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 27, 2025 02:34
Madhya Pradesh News, Congress President Jeetu Patwari, CM DR. Mohan Yadav, Women alcohol, News 24, मध्य प्रदेश समाचार, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, सीएम डॉ. मोहन यादव, महिला शराब, न्यूज 24
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर एक बयान दिया है। पटवारी ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। जीतू पटवारी के इस बयान के बाद से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जीतू के इस बयान की निंदा की है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश की महिलाओं का अपमान किया है। उन्होंने प्रदेश की लाडली बहनों को शराब कहा है।

महिलाओं पर क्या बोले जीतू पटवारी?

कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार को एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशाखोरी, बेरोजगारी और कुपोषण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही प्रदेश पर एक बड़ा कलंक भी लगा है। जिसमें बताया गया है कि देश में सबसे ज्यादा शराब एमपी की महिलाएं पीती हैं। मुख्यमंत्री ने इससे निजात पाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। पटवारी ने कहा कि हमारी बहन-बेटियां नशा करने लगी हैं, लाडली बहना के नाम पर वोट लिए गए और मध्य प्रदेश में बहनें सबसे ज्यादा नशा करती हैं। इस पर विचार किया जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj को मुस्लिम युवती ने ऑफर की किडनी, आरिफ को फोन पर कर चुके हैं इनकार

सीएम ने पटवारी को पद से हटाने की मांग की

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महिलाओं पर टिप्पणी करके अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। पीएम मोदी महिलाओं को 33% आरक्षण देकर लोकसभा और विधानसभा में जोड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कभी आरक्षण नहीं दिया, बहनों को कभी सम्मान नहीं दिया, उनके लिए कभी कोई योजना नहीं चलाई और उल्टा कांग्रेस द्वारा बहनों को शराबी कहना पूरे प्रदेश की बहनों का अपमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहनों को शराबी कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने और पटवारी को पद से हटाने की मांग की है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: परंपरा के नाम पर बरसते पत्थर, क्या है वो प्रेम कहानी? जिसकी याद में मध्य प्रदेश में मनाया जाता है गोटमार मेला

जीतू पटवारी महिलाओं से मांगे माफी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी के चहेते जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की नारी शक्ति को शराबी कहकर अपमानित करने वाले शर्मनाक बयान की जितनी भी निंदा की जाए कम है। ऐसे पवित्र दिन पर नारी शक्ति के विरुद्ध ऐसी अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग न केवल भारतीय संस्कृति का अपमान है, बल्कि करोड़ों महिलाओं की आस्था का भी अपमान है। नारी शक्ति के विरुद्ध अपने अभद्र बयान के लिए जीतू पटवारी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

First published on: Aug 26, 2025 09:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.