Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार (10 जून, 2024) को प्रशासन अकादमी भोपाल में IAS, IFS और राज्य सिविल सेवा अधिकारियों के ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम मोहन यादव ने बताया कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी समाज के सेवक हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा बहुमुखी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक बेहतरीन जरिया है, साथ ही यह जीवन के हर एक मोड पर परीक्षा लेती है। देखा जाए तो शासकीय सेवा केवल नौकरी नहीं बल्कि समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है और सफलता की कुंजी भी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली प्रवास पर आज मध्यप्रदेश भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासन अकादमी, भोपाल द्वारा आयोजित भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य सेवा अधिकारियों के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।@DrMohanYadav51#DrMohanYadav… pic.twitter.com/CCVQaFsN2f
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 10, 2024
सीएम मोहन यादव का संबोधन
सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्ति जब अधिकार संपन्न हो जाता है तो उसमें ठहराव और स्थिरता का भाव आ जाता है। इस भाव के साथ उन्हें हमेशा निरंतर सचेत और सक्रिय रहना होता है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने उन्हें कहा कि जो जिम्मेदारी आप लोगों को मिल रही है उसे पूरे आत्मविश्वास के साथ बेहतर से बेहतर तरीके से निभाने की कोशिश करें। बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव नई दिल्ली से ऑनलाइन जुड़े हुए थे।
यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से जूझ रहा MP का WAQF; परेशानी से निपटने को बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
नए सरकारी अधिकारियों को सीएम मोहन यादव का मंत्र
सीएम मोहन यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से सुशासन के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सुशासन की व्याख्या करते हुए कहा कि लोगों की भलाई के लिए किया गया काम ही सुशासन है। उन्होंने आगे कहा कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्भिक और निस्वार्थ रहते हुए कर्मयोगी की तरह काम करना चाहिए और अपनी पहचान बनानी चाहिए। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने सभी अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।