CM Mohan Yadav Expressed Gratitude to PM Modi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के विकास के लिए बिना रुके लगातार काम कर रहे हैं। प्रदेश के विकास में राज्य सरकार को केंद्र सरकार का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा हैं। मध्य प्रदेश की प्रगति के लिए केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को कई नई सौगातें दी गई है। इसके लिए सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का निर्णय अभिनंदनीय है। केंद्रीय कैबिनेट ने नेशनल हाइवे-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को 4-लेन में अपग्रेड और विकास करने के लिए 903.44 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। इससे क्षेत्र के साथ प्रदेश की प्रगति में नया अध्याय लिखा जाएगा।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने IN-SPACe के अंतर्गत अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए ₹1,000 करोड़ के उद्यम पूँजी कोष की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की है।
---विज्ञापन---यह कोष अंतरिक्ष क्षेत्र में कार्यरत लगभग 40 स्टार्टअप को आर्थिक रूप से मजबूत… pic.twitter.com/kG9NeXzjjs
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 24, 2024
---विज्ञापन---
पेसा मोबिलाइजर्स के मानदेय में वृद्धि
सीएम मोहन यादव ने कहा कि केंद्र कैबिनेट की तरफ से गुरुवार जनजातीय क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने के लिए पेसा मोबिलाइजर्स के मानदेय को 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपये हर महीने करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार का एक और संकल्प पूरा हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की सरकार में हम जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ लगातार काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: MP में नदी पर्यटन का केंद्र बनेगा मेघनाद घाट, नर्मदा में गुजरात तक चलेगा क्रूज
प्राइवेट सेक्टर के इंवेस्टमेंट
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि पीएम मोदी की सरकार में केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से IN-SPACe के तहत अंतरिक्ष के लिए एक हजार करोड़ के वेंचर कैपिटल फंड्स की स्थापना को मंजूरी देने का फैसला किया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस कैपिटल फंड्स स्पेस सेक्टर में काम कर रहे करीब 40 स्टार्टअप को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। यह पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से प्रेरित यह फैसला इंडियन स्पेस टेक्नोलॉजी में प्राइवेट सेक्टर के इंवेस्टमेंट की भागीदारी बढ़ाते हुए इसकी प्रगति भी सुनिश्चित करेगा।