बालाघाट: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई। बालाघाट जिला स्थित ग्रामीण के बाड़ी के पास कूड़ेदान में नवजात कन्या शिशु मिली है जिसकी हालत देख किसी का भी दिल पसीज जाएगा।
नवजात बच्ची जीवित अवस्था में मिली है लेकिन उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। एक हाथ में फ्रैक्चर और दूसरे हाथ के 3 उंगली गायब हैं, वजन भी बहुत कम है। घटना लालबर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम मोहगांव (धपेरा) की है।
एसएनसीयू में भर्ती है नवजात
मिली जानकारी अनुसार ग्रामीण की बाड़ी के पास में एक नवजात शिशु देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में नवजात कन्या शिशु को दस्तयाब कर जिला अस्पताल के एसएनसीयू में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
जानवरों ने कुतरे बच्ची के अंग
मानवता को शर्मसार करती यह नवजात शिशु की तस्वीरें अब कई सवालों को जन्म देती दिखाई पड़ रही है। यहां ममता को त्यागकर एक मां ने अपने जीवित नवजात शिशु को ही कूड़े में फेंक दिया। लाड़ली लक्ष्मी अभियान के बावजूद एक मां का अपनी नन्हीं बेटी के प्रति निर्दयीपन सामने आया है, जो किसी अनैतिक मामला होने की संभावना है।
इस मामले मे एसएनसीयू प्रभारी डॉ. निलय जैन ने बताया कि नवजात शिशु की हालत बहुत गम्भीर है, जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं। एक हाथ में फ्रैक्चर और दूसरे हाथ के 3 उंगली गायब हैं, जिसे किसी जानवर ने कुतर दिया है। फिलहाल, नवजात कन्या शिशु को निगरानी में रखा गया है।