---विज्ञापन---

Twitter War: शिवराज बोले, कमलनाथ-दिग्विजय हैं ‘जय-वीरू’, कमलनाथ बोले- गब्बर का हिसाब करेंगे

Twitter War Between Shivraj Singh And Kamal Nath : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के बीच X (ट्विटर) वॉर छिड़ गया है। बता दें कि मंगलवार को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में मुलाकात की, जिसको लेकर शिवराज सिंह ने तंज कसा।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 31, 2023 18:24
Share :

Twitter War Between Shivraj Singh And Kamal Nath : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक हैं। इस बीच नेताओं की जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के बीच X (ट्विटर) वॉर छिड़ गया। बता दें कि मंगलवार को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में मुलाकात की, जिसको लेकर शिवराज सिंह ने तंज कसा है।

यह भी पढ़ें-MP Election: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका; प्रदेश महासचिव ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस को बताया धोखेबाज

---विज्ञापन---

कमलनाथ-दिग्विजय को बताया जय-वीरू

शिवराज सिंह ने कमलनाथ और दिग्विजय पर तंज कसते हुए कहा, ये जय और वीरू की जोड़ी है, जिन्हें दिल्ली बुलाया गया था। अब उनका कहना है कि बीजेपी भ्रम फैला रही है तो फिर उन्हें दिल्ली क्यों बुलाया जा रहा है? कांग्रेस के जय और वीरू आपस में लड़ रहे हैं और लूटी गई संपत्ति के लिए लड़ रहे हैं।


शिवराज ने आगे कहा कि फिल्मी ‘जय-वीरू’ और एमपी के ‘जय-वीरू’ में एक ही समानता है। दोनों चोरी की फिराक में रहते हैं कि कैसे जनता का माल लूटें और फुर्र हो जाएं। उन्होंने कांग्रेस के अंदर चल रही हलचल का सन्दर्भ देते हुए कहा कि वैसे, एक जो समानता नहीं है, वह यह है कि फिल्म में दोनों एक-दूसरे को जी-जान से प्यार करते थे, लेकिन यहां तो एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हैं। सीएम ने कहा कि बाबू मोशाय, रील और रियल लाइफ में यही अंतर है…बाकी आप भी समझदार हैं।

कमलनाथ का पलटवार

मुख्यमंत्री शिवराज के आरोप पर पर कांग्रेस प्रमुख ने पलटवार करते हुए कहा कि जय और वीरु ने ही अत्याचारी गब्बर सिंह का हिसाब किया था। मध्य प्रदेश 18 साल से अत्याचार से त्रस्त है। कमलनाथ ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि शिवराज जी, जय और वीरु ने ही अत्याचारी गब्बर सिंह का हिसाब किया था।

मध्य प्रदेश 18 साल से अत्याचार से झेल रहा है, लेकिन अब अत्याचार के अंत का समय आ गया है। बाकी आप समझदार हैं।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 31, 2023 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें