Jyotiraditya Scindia targeted Priyanka Gandhi On X(twitter): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी प्रचार के बीच दतिया की सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा, जिसके बाद अब सिंधिया ने उन पर पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रियंका गांधी जी पार्ट-टाइम नेत्री हैं तो इन दो परंपराओं के फर्क को समझने की उनमें क्षमता हो, इसकी आशा मैं नहीं करता।
‘विदेशी मंच पर देश को किया बदनाम’
सिंधिया ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए आगे लिखा, किस परिवार के सपूतों ने अफगानों से लेकर मुगलों और अंग्रेजों तक से भारत माता की रक्षा हेतु अपनी जान की कुर्बानी दी थी, और किसने चीन से भारत की रक्षा करना तो दूर, उन्हें भारतीय जमीन ही भेंट के रूप में दे दी थी ? यह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की परिवार की वर्तमान पीढ़ी स्वयं विदेशी मंचों पर जाकर देश को बदनाम कर रही है।
1. प्रियंका गांधी जी पार्ट-टाइम नेत्री हैं तो
इन दो परंपराओं के फ़र्क़ को समझने की उनमें क्षमता हो, इसकी आशा मैं नहीं करता – किस परिवार के सपूतों ने अफ़ग़ानों से लेकर मुग़लों और अंग्रेजों तक से भारत माता की रक्षा हेतु अपनी जान की क़ुर्बानी दी थी, और किसने चीन से भारत की रक्षा…---विज्ञापन---— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) November 15, 2023
मध्यप्रदेश में होगा सूपड़ा साफ
ज्योतिरादित्य सिंधिया यहीं नहीं रुके, उन्होंने प्रियंका गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि काबिलियत को कद से तोलने वाले अहंकार का पाठ पढ़ाने से पहले, कृपया स्वयं आईने में झांक लें। उन्होंने आगे कहा, भ्रष्टाचारियों और वादा खिलाफियों के शासन को बार-बार सिंधिया परिवार ने बदला है, और पुनः मध्यप्रदेश से जनता आपका सूपड़ा साफ करने जा रही है। सिंधिया ने आगे लिखा, अपने भाषण के दौरान ग्वालियर चंबल को ‘ग्वालियर चंबा’ कहने वालीं प्रियंका गांधी जी को मेरे परिवार पर आक्रमण करने के लिए भी एक पर्चे पर लिखी लाइनों की आवश्यकता पड़ी, उनकी सोच और ग्वालियर चंबल को लेकर समझ कितनी है, इसका अंदाजा भी लग गया।