---विज्ञापन---

MP Election: ‘अहंकार का पाठ पढ़ाने वाले खुद आईने में झांक लें…’,प्रियंका गांधी के तंज पर सिंधिया का पलटवार

Jyotiraditya Scindia targeted Priyanka Gandhi On X(Twitter): ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए प्रियंका गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने प्रियंका गांधी को आईने में झांकने की नसीहत दे डाली।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 15, 2023 21:46
Share :

Jyotiraditya Scindia targeted Priyanka Gandhi On X(twitter): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी प्रचार के बीच दतिया की सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा, जिसके बाद अब सिंधिया ने उन पर पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रियंका गांधी जी पार्ट-टाइम नेत्री हैं तो इन दो परंपराओं के फर्क को समझने की उनमें क्षमता हो, इसकी आशा मैं नहीं करता।

यह भी पढ़ें- MP Election: अल्पसंख्यकों पर रार, नकवी बोले वोटों का सौदा करती है कांग्रेस, शायर इमरान ने भी किया पलटवार

---विज्ञापन---

‘विदेशी मंच पर देश को किया बदनाम’

सिंधिया ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए आगे लिखा, किस परिवार के सपूतों ने अफगानों से लेकर मुगलों और अंग्रेजों तक से भारत माता की रक्षा हेतु अपनी जान की कुर्बानी दी थी, और किसने चीन से भारत की रक्षा करना तो दूर, उन्हें भारतीय जमीन ही भेंट के रूप में दे दी थी ? यह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की परिवार की वर्तमान पीढ़ी स्वयं विदेशी मंचों पर जाकर देश को बदनाम कर रही है।

मध्यप्रदेश में होगा सूपड़ा साफ

ज्योतिरादित्य सिंधिया यहीं नहीं रुके, उन्होंने प्रियंका गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि काबिलियत को कद से तोलने वाले अहंकार का पाठ पढ़ाने से पहले, कृपया स्वयं आईने में झांक लें। उन्होंने आगे कहा, भ्रष्टाचारियों और वादा खिलाफियों के शासन को बार-बार सिंधिया परिवार ने बदला है, और पुनः मध्यप्रदेश से जनता आपका सूपड़ा साफ करने जा रही है। सिंधिया ने आगे लिखा, अपने भाषण के दौरान ग्वालियर चंबल को ‘ग्वालियर चंबा’ कहने वालीं प्रियंका गांधी जी को मेरे परिवार पर आक्रमण करने के लिए भी एक पर्चे पर लिखी लाइनों की आवश्यकता पड़ी, उनकी सोच और ग्वालियर चंबल को लेकर समझ कितनी है, इसका अंदाजा भी लग गया।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 15, 2023 09:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें