Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त जारी हो गई है। जबकि अब महिलाओं को तीसरी किस्त मिलेगी। इस बीच 25 जुलाई से फिर से लाड़ली बहना योजना का पोर्टल भी शुरु किया गया है। जो महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाई थी, वह भी रजिस्ट्रेशन करा रही हैं। खास बात यह है कि रक्षा बंधन पर सीएम शिवराज लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
सीएम शिवराज बढ़ा सकते हैं राशि
सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिल रही है कि रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। सीएम शिवराज तीसरी किस्त 1000 रुपए की जगह 1250 रुपए की जारी कर सकते हैं। यानि अक्टूबर से लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ी हुई मिल सकती है। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कई गई है। लेकिन मान जा रहा है कि जल्द ही इसकी जानकारी सामने आएगी।
राशि बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं सीएम शिवराज
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त जारी करते समय ही इस योजना की राशि किस्तों में तीन हजार तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया था। सीएम ने 1000 के बाद 1250, फिर 1500, फिर 1750, फिर 2000, फिर 2250, फिर 2500, फिर 2750, फिर 3000 प्रतिमाह करने की घोषणा की है।
25 जुलाई से भरे जा रहे हैं फॉर्म
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दूसरी किस्त जारी करते वक्त 25 जुलाई से फिर से लाड़ली बहना योजना का पोर्टल शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिसमें उन महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, जो पहली बार में योजना से वंचित रह गई थी। इसके अलावा योजना में 21 साल की शादीशुदा महिलाओं को भी जोड़ा गया है। जिन्हें भी इस योजना का लाभ मिल रहा है।