---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘पत्नी को भगा ले गई…’, जबलपुर के युवक की शिकायत सुन पुलिस भी रह गई हैरान

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक पुलिस के पास गुहार लेकर पहुंचा, तो उसकी शिकायत को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल इस युवक की पीड़ा यह थी कि उसकी पत्नी बीती 22 अगस्त से लापता है और उसने अपनी बहन पर उसकी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 25, 2025 18:02
Jabalpur News, Jabalpur, Jabalpur Police, Jabalpur Latest News, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh Police, जबलपुर न्यूज, जबलपुर, जबलपुर पुलिस, जबलपुर ताजा खबर, मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश पुलिस
मध्य प्रदेश पुलिस

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक पुलिस के पास गुहार लेकर पहुंचा, तो उसकी शिकायत को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल इस युवक की पीड़ा यह थी कि उसकी पत्नी बीती 22 अगस्त से लापता है और उसने अपनी बहन पर उसकी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता आशुतोष ने पुलिस ने गुहार लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी के उसकी बहन से कुछ ऐसे संबंध है कि उसे वह जग जाहिर भी नहीं करता कर सकता. इस बाबत आशुतोष ने पुलिस को अपनी पत्नी और अपनी बहन के बीच के व्हाट्सएप चैट् भी सौंपी. जिसमें हैरान करने वाली बातचीत सामने आई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी और उसकी बहन के साथ भाग कर एक साथ रहने की प्लानिंग भी थी. पिछले 22 अगस्त से लापता है. आशुतोष ने शिकायत जबलपुर और मैहर पुलिस से की है, लेकिन अब तक उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा, बल्कि उसकी बहन घर लौट आई है.

यह भी पढ़ें- भोपाल में पति-पत्नी पर तलाकशुदा महिलाओं से रेप और ठगी का आरोप, मिर्ची बाबा से क्या है कनेक्शन?

---विज्ञापन---

सात साल पहले हुई थी शादी

मैहर थाना क्षेत्र के रहने वाले आशुतोष की 7 साल पहले संध्या से लव मैरिज हुई थी. जिसके बाद पढ़ाई के लिए पति और पत्नी जबलपुर लौट आए और यहीं पर किराए का मकान लेकर रहने लगे. इसी दौरान आशुतोष के मामा की लड़की उसके घर आने जाने लगी. आरोप है कि उसकी पत्नी और उसकी बहन के बीच नजदीक या बढ़ने लगी. दोनों के बीच व्हाट्सएप चैट होने लगी और दोनों घूमने एक साथ जाया करती थी, लेकिन कभी इस ओर कोई शक नहीं हुआ कि दोनों के बीच में क्या चल रहा है. जब आशुतोष ने अपनी पत्नी के गायब होने के बाद उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप चैट देखी तो वह भी दंग रह गया.

13 अगस्त को भी घर छोड़कर चली गई थी संध्या

शिकायतकर्ता आशुतोष ने बताया कि इसके पहले भी उसकी पत्नी 13 अगस्त को अचानक घर छोड़कर चली गई थी. जब आशुतोष ने पुलिस कंट्रोल के सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसकी पत्नी जबलपुर के रांझी की ओर जाते हुए दिखाई दी थी. आशुतोष को शक हुआ कि हो ना हो संध्या उसके मामा की बहन के घर गई है, लेकिन जब आशुतोष वहां पहुंचा तो संध्या वहां भी नहीं मिली. जिसके बाद जबलपुर के रेलवे स्टेशन पहुंचा तो संध्या रेलवे स्टेशन पर बैठे मिल गई. आशुतोष ने संध्या से पूछने की कोशिश की कि वह कहां और किसके साथ गई थी. लेकिन संध्या ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद 22 अगस्त को अचानक संध्या फिर से घर से लापता हो गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज करने वाले हेड कांस्टेबल को मिली सजा, एसपी ने किया सस्पेंड

First published on: Sep 25, 2025 06:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.