---विज्ञापन---

जबलपुर में लापता डॉग को खोजने वाले को मिला 1 लाख का इनाम, फिर बेटे को खरीदी बुलेट

MP News: आपने अभी तक एक से बड़े एक पशु प्रेमी देखे होंगे, लेकिन एक डॉग के लिए लाखों रुपए लुटा देने की बात ना तो कही सुनी होगी ना देखी होगी। लेकिन ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने डॉगी को खोजने वाले को 1 लाख रुपए […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 21, 2023 17:15
Share :
jabalpur news
jabalpur news

MP News: आपने अभी तक एक से बड़े एक पशु प्रेमी देखे होंगे, लेकिन एक डॉग के लिए लाखों रुपए लुटा देने की बात ना तो कही सुनी होगी ना देखी होगी। लेकिन ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने डॉगी को खोजने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम दिया है। महिला का यहां तक कहना है कि अगर उन्हें डॉगी के बदले 10 लाख रुपए भी देने होते तो वह इतना पैसा भी देने के लिए तैयार थी।

महिला का डॉगी हो गया था लापता

दरअसल, जबलपुर के रांझी बड़ा पत्थर इलाके में रहने वाली सुधा शर्मा जो पेशे से वकील हैं, उन्होंने दो फीमेल डॉग कायरा और ब्राउनी को बचपन से पाल रखा था। सुधा शर्मा दोनों डॉगियों को अपने बच्चों की तरह ही प्यार करती थी। लेकिन 13 दिन पहले पहले फीमेल डॉग ब्रॉउनी अचानक घर से कही लापता हो गई। सुधा शर्मा ने उसे कई जगह तलाशा लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। आखिरकार वह थक हारकर निराश हो गईं।

---विज्ञापन---

डॉगी पर जारी किया ईनाम

जब ब्राउनी का कही पता नहीं चला तो सुधा शर्मा ने डॉगी को खोजने के लिए एक एड जारी किया। उन्होंने कहा कि ब्रॉउनी को ढूंढकर लाने वाले को 1 लाख रु की राशि बतौर इनाम के तौर पर दी जाएगी। अचानक 12 दिन बाद उनके पास एक फोन आया, जिसमें बात करने वाले शख्स अशोक पांडे ने बताया गया है कि उनका डॉगी ब्राउनी मिल गई है।

अशोक को दिए 1 लाख रुपए

सुधा शर्मा से फोन पर बातचीत करने के बाद अशोक ब्राउनी को लेकर उनके घर पहुंचे और उनके हवाले किया गया। सुधा शर्मा ने अपनी फीमेल डॉग को देखा तो उनके आंसू छलक आए और उन्होंने अपनी ब्रॉउनी को खूब लाड़ प्यार करते हुए अपने गले से लगा लिया। सुधा शर्मा ने अशोक पांडे का धन्यवाद करते हुए उन्हें बतौर इनाम 1 लाख रुपए का चेक दिया। सुधा शर्मा ने बताया की उनका इस दुनिया में कोई नहीं है, उन्होंने सड़क से उठाकर दो फीमेल डॉग बचपन से पाले थे जिन्हें वह अपने बच्चों जैसे ही रखती है, लेकिन ब्राउनी के गायब होने से वह परेशान थी। सुधा शर्मा का कहना है कि वह अपने डॉग के लिए 1 लाख तो क्या 10 लाख रूपए तक का भी इनाम रख सकती थी।

---विज्ञापन---

बेटे को खरीदी बुलेट

वहीं 1 लाख रुपए का इनाम पाने वाले अशोक पांडे ने कहा की उनको जो एक लाख रु मिले उन्होंने उसमे से कुछ पैसे अपने बेटे के इलाज में लगा दिया और कुछ राशि जमाकर अपने बड़े बेटे के लिए एक बुलेट गाड़ी ली है। अशोक पांडे का कहना है कि एक जानवर ने न केवल उनके बेटे के इलाज मैं मदद की बल्कि उनके बेटे की गाड़ी लेने की इच्छा भी पूरी की है। जिससे यह मामला चर्चा में बना हुआ है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Apr 21, 2023 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें